भागलपुर : पार्षदों के साथ मेयर दीपक भुवानियां की हुई विशेष बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था पर चिंता जतायी गयी. स्थायी समिति सदस्य पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि एक से 18 और 19 से 36 वार्ड तक दो अलग-अलग सफाई एजेंसी से सफाई कार्य कराया जा रहा है. नगर निगम की व्यवस्था से उनकी सफाई व्यवस्था बदतर है. ऐसे में दोनों सफाई एजेंसी को निरस्त करने का निर्णय सामान्य बोर्ड की बैठक में लिया जायेगा.
शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्वयंसेवी संस्था व एजेंसी से मैन पावर सप्लाइ ले लिया जायेगा. बाकी संसाधन से एक से 51 वार्ड तक नगर निगम जिम्मा लेगा और स्वयं सफाई व्यवस्था करेगा. बैठक में पार्षद रंजन सिंह, दीपक कुमार साह, रामाशीष मंडल, महबूब आलम आदि उपस्थित थे.