Advertisement
दूसरे व्यक्ति के मकान की खिड़की से लटका मिला मुखिया प्रत्याशी का शव
बिहपुर: थाना क्षेत्र के बभनगामा में रविवार की सुबह वार्ड नंबर दो मोदी टोला निवासी कामदेव मोदी (58) का शव वीरेंद्र चौधरी के दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल की खिड़की से लटकता मिला. शव खिड़की की बाहरी दीवार से सट कर लटक रहा था. गले में लुंगी का फंदा लगा था और इसका दूसरा […]
बिहपुर: थाना क्षेत्र के बभनगामा में रविवार की सुबह वार्ड नंबर दो मोदी टोला निवासी कामदेव मोदी (58) का शव वीरेंद्र चौधरी के दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल की खिड़की से लटकता मिला. शव खिड़की की बाहरी दीवार से सट कर लटक रहा था. गले में लुंगी का फंदा लगा था और इसका दूसरा सिरा खिड़की के रॉड से बंधा था. यह खबर जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग शव देखने पहुंचे.
खिड़की से कैसे लटका शव, पता लगा रही पुलिस : सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश शरण व एसआइकौशल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे खुदकुशी का मामला मान रही है. क्योंकि, शव ला कर दो मंजिला मकान की ऊपरी मंजिल तक पहुंचने का कोई खुला रास्ता या अन्य साधन नहीं था. उसका शव दूसरे के घर की खिड़की से कब और कैसे लटका, पुलिस इसका पता लगाने में जुट गयी है. मकान मालिक वीरेंद्र चौधरी इस घटना को समझ से परे बता रहे हैं.
मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
राजेश शरण, थानाध्यक्ष, बिहपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement