यातायात निरीक्षक, यातायात प्रभारी और जवानों के साथ खुद पैदल आवास से तिलकामांझी चौक तक गये और कार और मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी.
सभी जवानों के हाथों में ट्रैफिक नियम लिखी तख्ती और बैनर था. खुद एसएसपी ने कार चलाने वालों को सेफ्टी बेल्ट और मोटरसाइकिल चलाने वाले को हेलमेट पहनने के लिए कहा. एसएसपी ने लोगों को लोगों को कहा कि ट्रैफिक नियम का पालन कर अपने वाहन को चलाये. उन्होंने बताया कि वाहन की स्पीड को कंट्रोल कर ही चलाये. तिलकामांझी से पैदल ही जवान मनाली चौक तक गये. वहां भी एसएसपी आये. तभी बारिश होने लगी. इस बारिश में भी ट्रैफिक जवानों को जानकारी दी.