भागलपुर: विधायक अजय मंडल के पिता रामदास मंडल के कथित बासा से अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ करने के बाद अब उत्पाद विभाग इस मामले में कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल करने की तैयारी में है.
चाजर्शीट में विधायक के पिता व भतीजा को भी आरोपित किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि जल्द ही चाजर्शीट दाखिल कर दिया जायेगा. घोघा में जिस जमीन पर अवैध शराब फैक्टरी पकड़ायी थी, सबौर अंचलाधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार वह सरकारी जमीन पर संचालित थी. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक श्री मंडल ने कहा कि बावजूद इसके उनके पास इस बात के पर्याप्त सुबूत हैं कि वह बासा रामदास मंडल का ही है. उनके पास गवाह भी हैं.
केवल सरकारी जमीन पर फैक्टरी होने की बात कह कर आरोपित बच नहीं सकते. दूसरी ओर इस संबंध में प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने बताया कि उन्होंने सबौर के अंचलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गयी है. उसी आधार पर कब्जाधारी को चिह्न्ति किया जायेगा. फिलहाल यदि सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा है तो उसे हटाया जायेगा.