नशामुक्ति दिवस. जगह-जगह निकाली गयी रैली, नशे के खिलाफ किया जागरूक
Advertisement
समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प
नशामुक्ति दिवस. जगह-जगह निकाली गयी रैली, नशे के खिलाफ किया जागरूक अंरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर रविवार को प्रखंडों में जगह-जगह रैली व प्रभातफेरी निकाली गयी. लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया. नुक्कड़ नाटक कर नशामुक्ति का संदेश दिया गया. देश और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. कहलगांव : […]
अंरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर रविवार को प्रखंडों में जगह-जगह रैली व प्रभातफेरी निकाली गयी. लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया. नुक्कड़ नाटक कर नशामुक्ति का संदेश दिया गया. देश और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया गया.
कहलगांव : नटीपीसी स्थित सीआइएसएफ की कहलगांव इकाई ने विश्व नशामुक्ति दिवस के अवसर पर रविवार को प्रभात फेरी निकाली. रैली सीआइएसएफ परिसर से अनुमंडल कार्यालय परिसर तक गयी. इसमंे सहायक कमांडेंट एनके टोप्पो, फायर निरीक्षक आरएस पडियार, आरके मिश्रा, कुमार दिवाकर तथा निरीक्षक एसएन व्यास व जवान शामिल थे. सभी ने देश व समाज में नशा के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान चलाने, देश और समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया.
निरीक्षक मो इरफान, एसएन व्यास तथा कुमार दिवाकर ने विभिन्न गांवों तथा कहलगांव रेलवे प्लेटफाॅर्म पर जा कर नुक्कड़ सभा की और नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया.
नवगछिया. आदर्श थाना के इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में नवगछिया थाना परिसर से पुलिस-पब्लिक द्वारा नाशमुक्ति रैली निकली गयी. इसमें पुलिस निरीक्षक जगदानंद ठाकुर, टाइगर मोबाइल पुलिस सहित नवगछिया थाना के पुलिसकर्मी, क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्य अशोक केडिया तथा लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के सचिव विनोद केजरीवाल आदि शामिल हुए.
ढोलबज्जा . कदवा दियारा पंचायत के पटरा टोला व ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा में नेहरू युवा क्लब पकरा टोला कदवा के द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें नशा करने से लोगो में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों व इससे परिवार पर पड़ने वले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया. नेतृत्व क्लब के सचिव मृत्युंजय सिंह व अध्यक्ष वरुण कुमार राम ने किया. इसमें श्यामसुंदर सिंह, मुकेश कुमार, ज्योतिष कुमार व अन्य सदस्य शमिल थे.
जीबी कॉलेज से निकाली गयी रैली : जीबी कॉलेज नवगछिया के एनसीसी के छात्र-छात्रों ने रैली निकाली. इसमें 35 बिहार बटालियन पूर्णिया से आये सूबेदार इंद्रलाल कुमार, प्राचार्य डॉ जनार्दन शर्मा, एसीसी अधिकारी डॉ फिरोज अहमद, रूपेश कुमार सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, मो साहिल, मो एजाज, रणविजय, भवेश, प्रियरंजन एवं सभी एनसीसी के छात्र मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement