17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में लीजिये नैनीताल का मजा

भागलपुर:आज कल भागलपुर का मौसम सुहाना बना हुआ है. बीते पांच दिनों से भागलपुर में दिन का पारा सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा है, जिससे भागलपुर में रह रहे लोगों को नैनीताल, मसूरी और दार्जिलिंग का मजा मिलने लगा है. मानसून आने से पहले प्री मानसून ने जब भागलपुर में डेरा डाला, तो […]

भागलपुर:आज कल भागलपुर का मौसम सुहाना बना हुआ है. बीते पांच दिनों से भागलपुर में दिन का पारा सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे गिरा है, जिससे भागलपुर में रह रहे लोगों को नैनीताल, मसूरी और दार्जिलिंग का मजा मिलने लगा है. मानसून आने से पहले प्री मानसून ने जब भागलपुर में डेरा डाला, तो तपने वाला भागलपुर कूल होने लगा. आलम यह हुआ कि दिन का पारा सामान्य से नीचे चला गया. पूरब से बादल आते हैं और उत्तर-पूर्वी या दक्षिणी-पूर्वी के जादू में बंध कर कभी-कभार बारिश करा जा रहे हैं. कभी सूरज दिखते हैं तो बदन में चुभन होने लग रही है, तो बादलों की ओट में जाते ही पूर्वी हवाएं राहत देने लग रही है.

इसी का परिणाम रहा कि 15 जून को एक बार अधिकतम तापमान 33.8 से गिर कर 32.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, तो फिर इसी के इर्द-गिर्द आज तक बना हुआ है. 16 जून को अधिकतम तापमान 32.0, 17 को 31.0, 18 को 32.4 तो रविवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा. ये वहीं तापमान है जो आजकल नैनीताल में अधिकतम तापमान का है.

यहीं कारण है कि जो पंखे-कूलर 15 जून से पहले आग उगल रहे थे वह बीते पांच दिनों से ठंडी हवा उगल रहे हैं. दिन सुहाना होने के बावजूद रात में उमस का दौर जारी है. लाइट कट होते ही लोग पसीने से भींगने लग जा रहे हैं. बीते छह दिन की बात की जाये तो कभी भी रात का पारा 24.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं हुआ. रविवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस था.कभी दक्षिण-पूर्वी तो कभी उत्तर-पूर्वी हवा बीते एक सप्ताह से बह रही है, जिससे हवा में नमी बनी हुई है.

तीन-चार दिन में लीजिये झमाझम बारिश का मजा
अभी बारिश-सूखा के दौर के बीच दिन बीत रहा है तो आने वाले दिन मानसून की बारिश में भीगेंगे. मौसम विभाग के दावे माने तो तीन-चार दिन लोग पूर्ण मानसून की बारिश में भीगेंगे. भागलपुर व इसके आसपास के क्षेत्रों में मानसूनी बारिश होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें