36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल का प्लेट उखाड़ा

* ग्रामीणों ने उतारा घोरघट पुल पर गुस्सा, जामभागलपुर/सुल्तानगंज/मुंगेर : गुरुवार को घोरघट बेली ब्रिज के प्लेट से बच्चे की अंगुली कटने के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने मुआवजा व क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच कई बार झड़प […]

* ग्रामीणों ने उतारा घोरघट पुल पर गुस्सा, जाम
भागलपुर/सुल्तानगंज/मुंगेर : गुरुवार को घोरघट बेली ब्रिज के प्लेट से बच्चे की अंगुली कटने के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने मुआवजा व क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच कई बार झड़प हुई.

लगभग छह घंटा तक एनएच-80 के जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की खबर मिलते ही इंस्पेक्टर आर पी वर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बीडीओ सुनीता कुमारी, सीओ उत्तम कुमार सिंह सहित कई अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने समझने के बजाय बेली ब्रिज के प्लेट को उखाड़ कर फेंक दिया. ग्रामीण राष्ट्रीय उच्च पथ के अभियंता को बुलाने की मांग पर अड़े थे.

काफी जद्दोजहद के बाद देर शाम राष्ट्रीय उच्च पथ के जूनियर इंजीनियर मौके पर पहुंचे. अभियंता पर मुकदमा दर्ज करने के लिए ग्रामीणों ने इंस्पेक्टर को आवेदन दिया. इससे पहले पीड़ित परिजनों ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करने जब गुरुवार को सुल्तानगंज थाना पहुंचे तो आवेदन नहीं लिया गया. पुलिस की ओर से कहा कि मामला मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना का है.

पीड़ित परिवार जब बरियारपुर थाना आवेदन देने पहुंचे, तो वहां भी आवेदन नहीं लिया गया. पुलिस के रवैये को देख ग्रामीण आक्रोशित होकर शुक्रवार दोपहर दो बजे से सड़क जाम कर दिया था. पुलिस व ग्रामीणों के बीच समझौता होने के बाद रात्रि करीब 8:15 बजे जाम हटा कर आवागमन चालू हो सका. गौरतलब है कि वर्ष 2006 में पुल गिरने के बाद पुल निर्माण निगम ने सेना की मदद से बेली ब्रिज का निर्माण कराया था. मेंटेनेंस को लेकर एनएच को हैंड ओवर कर दिया गया है.

* 866 लाख से बन रहा पुल
बेली ब्रिज के समानांतर ही 866 लाख रुपये से नया पुल का निर्माण हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इस साल से ही निर्माण कार्य शुरू हुआ है. यह चार पिलर का पुल है. लेकिन एक पिलर कुछ लोगों के घर पर आ रहा है. इससे लोग आक्रोशित हैं. निर्माण का कार्य चड्ढा एंड चड्ढा कंपनी को दिया गया है.

* इंजीनियरों पर प्राथमिकी
पुल निगम के अभियंता के विरुद्ध सुल्तानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि जूनियर इंजीनियर, एसडीओ के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला बताया गया है.

* आज से बदला जायेगा प्लेट
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार से प्लेट बदलने का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी प्लेट बदलने की कोशिश की गयी, लेकिन ग्रामीणों ने बदलने नहीं दिया. इंजीनियर को बैरंग लौटना पड़ा.

* भागलपुर डीएम से की सुरक्षा की मांग
अधिकारियों ने बताया कि टेलीफोन पर भागलपुर के डीएम प्रेम सिंह मीणा से मजिस्ट्रेट या फिर पुलिस फोर्स की मांग की गयी है. अबतक स्वीकृति नहीं मिली है.

* गुरुवार को पुल के प्लेट से दब कर बच्चे की कटी थी अंगुली
* छह घंटे तक किया एनएच 80 जाम
* जाम की खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस
* देर शाम आंशिक आवागमन

– पुल निर्माण को लेकर एक पिलर व पहुंच पथ में लोगों के घर व जमीन आ रहे हैं. इसलिए मामले को तूल दिया गया है. 15 टन क्षमता वाली पुल से 50 टन के लोडेड वाहन के गुजरने से पुल कमजोर हो रहा है. फिर भी समय-समय पर मेंटेनेंस कराया जाता है.
सत्येंद्र प्रसाद सिंह, अधीक्षण अभियंता
राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें