22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

नवगछिया : नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चौक के पास बुधवार की शाम सात बजे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सिंधिया मकंदपुर के ललन कुमार साह (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये. सूचना पर […]

नवगछिया : नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकंदपुर चौक के पास बुधवार की शाम सात बजे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सिंधिया मकंदपुर के ललन कुमार साह (35) की गोली मार कर हत्या कर दी.

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ललन के शव को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ललन की छाती व सिर में एक-एक गोली लगी थी. घटना के वक्त ललन के डिपो पर करीब पांच से

नवगछिया में व्यवसायी…
दस मजदूर काम कर रहे थे. सब की आंखों के सामने घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले. सुचना पर नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे व घटना की जानकारी ली. घटना के बाद पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गयी है. जगह-जगह दो पहिया वाहनों की तलाशी और सघन छापेमारी जारी है. छापेमारी में नवगछिया के सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों का सक्रिय कर दिया गया.
पहली से बचे, फिर सिर व छाती में लगी गोली
ललन देर शाम अपने डिपो पर मजदूरों से काम करवा रहे थे. शाम सात बजे दो लोग बाइक से डिपो पर आये व ललन से बातचीत करने लगे. करीब 10 मिनट तक बातचीत करने के बाद अचानक अपराधियों ने गोली चला दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पहली गोली से ललन बच गये, लेकिन जब तक मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने दूसरी और तीसरी गोली ललन के सिर व छाती में मार दी.
इसके बाद काम कर रहे मजदूर घटनास्थल की ओर दौड़े, तो मजदूरों में दहशत बनाने के लिए उनकी ओर भी गोली चलाते हुए मकंदपुर बजरंगबली मंदिर की ओर अपराधी भाग गये. घटनास्थल से ललन को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मकंदपुर चौक िस्थत एनएच के पास की घटना
अपने गिट्टी-बालू डिपो पर काम करा रहे थे व्यवसायी
दो बाइक सवार अपराधियों ने पहले बातचीत की फिर अचानक गोली मारी
पूछताछ के लिए एक को लिया गया हिरासत में
प्रथम दृष्टया घटना का कारण निजी दुश्मनी लगता है. घर वालों की सूचना पर पुलिस ने प्रकाश नाम के व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मामले में अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पंकज सिन्हा, एसपी, नवगछिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें