भागलपुर : जिला परिवहन विभाग कार्यालय में लिपिकों के 60 प्रतिशत पद खाली हैं. इससे परिवहन विभाग का कामकाज प्रभावित होता है. अब ये समस्या जल्द ही समाप्त होने वाली है. सूत्रों की मानें तो शासन द्वारा जारी आदेश के बाद जिला परिवहन विभाग के भी रिक्त पदाें को भरे जाने की प्रक्रिया शुरू होेने वाली है.
इन पदों पर उन्हीं लोगों को नियुक्ति की जायेगा जो इस पद से रिटायर हो चुके हैं. परिवहन विभाग के उच्चवर्गीय एवं निम्नवर्गीय रिक्त पदों पर भरती किया जा सके, इस निमित्त राज्य परिवहन आयुक्त ने 6 जून को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पटना के निदेशक को पत्र जारी किया. इस पत्र में उन्होंने निदेशक से कहा कि वे भरती के लिए सूबे के दो प्रमुख समाचार पत्रों में लगातार दो दिन तक सूचना का प्रकाशन करायें.
इस विभाग में परिवहन विभाग के रिटायर्ड कर्मियों की भरती की जायेगी. अगर परिवहन विभाग से कोई आवेदन नहीं आया तो ही किसी दूसरे विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी की नियुक्ति होगी. उनकी नियुक्ति पहले दो साल के लिए होगी फिर हर साल उनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की जायेगी. समीक्षा में कार्य अच्छा मिला तो सेवा का विस्तार किया जायेगा. नियोजित कर्मियों का मासिक मानदेय उन्हें प्राप्त होने वाले अंतिम वेतन में पेंशन की राशि घटाने के बाद जो राशि होगी. परिवहन विभाग के साइट से आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है.