भागलपुर : मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है. मैट्रिक की 70 से 80 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है, लेकिन रिजल्ट तैयार होने और प्रकाशित होने में एक माह का वक्त और लग सकता है.
मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 25 अप्रैल तक समाप्त करने का निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दिया गया था, लेकिन समय सीमा के अंदर मूल्यांकन पूरा नहीं हो पाया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि अप्रैल में मूल्यांकन कार्य समाप्त हो जायेगा. दूसरी ओर पिछले साल रिजल्ट प्रकाशन की स्थिति पर गौर करें, तो मैट्रिक का रिजल्ट 29 मई को प्रकाशित हुआ था.
वहीं, इंटरमीडिएट के साइंस का रिजल्ट पांच जून को प्रकाशित हुआ था. लिहाजा इस बार भी मई के आखिरी सप्ताह से जून के पहले सप्ताह तक रिजल्ट आने की संभावना है. फिलहाल मैट्रिक की कॉपी शहर में मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, सीएमएस हाइस्कूल व मारवाड़ी पाठशाला में जांची जा रही है.
मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल की प्राचार्य सुषमा गुप्ता ने बताया कि 70 से 80 फीसदी कॉपियां जांची जा चुकी है. जिला स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार झा ने बताया कि शुक्रवार को इंटरमीडिएट आर्ट्स की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया.