जलापूर्ति व्यवस्था. एक वर्ष के लिए कराया कैमिकल की बुकिंग, नहीं होगी अब कमी
Advertisement
एजेंसी ने कहा,जलापूर्ति में दिक्कत नहीं
जलापूर्ति व्यवस्था. एक वर्ष के लिए कराया कैमिकल की बुकिंग, नहीं होगी अब कमी भागलपुर : वाटर्र वर्क्स के इतिहास में पहली बार कैमिकल की कमी के कारण सोमवार को पानी सप्लाइ बंद कर दी गयी थी. शाम को कैमिकल लाने के बाद पानी सप्लाइ शुरू हुआ और शहरवासियों को राहत मिली. मंगलवार को वाटर […]
भागलपुर : वाटर्र वर्क्स के इतिहास में पहली बार कैमिकल की कमी के कारण सोमवार को पानी सप्लाइ बंद कर दी गयी थी. शाम को कैमिकल लाने के बाद पानी सप्लाइ शुरू हुआ और शहरवासियों को राहत मिली. मंगलवार को वाटर वर्क्स का फिल्टर टैंक सूखा पड़ा था. दूसरी ओर एजेंसी का दावा है कि जो फिल्टर टैंक सूखा है, उसमें मेंटनेंस वर्क चल रहा है. दूसरे फिल्टर टैंक से पानी साफ हो रहा है और शहरवासियों को पानी सप्लाइ दी जा रही है.
पैन इंडिया के एक पदाधिकारी मानें तो सोमवार को 100 स्लैब कैमिकल मंगाया गया था. प्रतिदिन पानी साफ करने में 35 से 40 स्लैब कैमिकल की खपत होती है. मंगलवार को कैमिकल कंपनी के 15 लाख में 10 लाख का बकाया का भुगतान कर दिया गया. इसके बाद एक वर्ष के लिए कैमिकल की बुकिंग की गयी. एक दिन के अंदर बाकी बकाया का भी भुगतान हो जायेगा. उन्होंने बताया कि कैमिकल आपूर्ति होने के बाद पहले की तरह नौ एमएलडी पानी सप्लाइ हो रही है. बिजली संकट होने पर जलापूर्ति में दिक्कत होती है.
वाटर ट्रिटमेंट प्लांट में मेंटनेंस कार्य चल रहा है. इसी कारण कोई फिल्टर टैंक सूखा रह सकता है. तालाब से भी पानी निकाला जा रहा है, ताकि सफाई की जा सके. इसी तरह फिल्टर को सफाई के लिए सुखाया गया है. कैमिकल की आपूर्ति हो गयी है. वाटर वर्क्स से पूरी तरह से पानी सप्लाइ दी जा रही है. अब किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement