जिला स्वर्णकार संघ. शपथ ग्रहण के बाद संघ के सचिव ने कहा
Advertisement
सुरक्षा का होगा विशेष ध्यान
जिला स्वर्णकार संघ. शपथ ग्रहण के बाद संघ के सचिव ने कहा सोनापट्टी परिसर में जिला स्वर्णकार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. इसी दौरान पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. भागलपुर : जिला स्वर्णकार संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर मुख्य […]
सोनापट्टी परिसर में जिला स्वर्णकार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली. इसी दौरान पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी.
भागलपुर : जिला स्वर्णकार संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण किया. इस मौके पर मुख्य चुनाव प्रभारी निर्मल झुनझुनवाला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष रंजीत साह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव संजय पोद्दार, उप सचिव अनिल कड़ेल, कार्यकारिणी सदस्य बजरंग पोद्दार, रंजीत धावा, अमित वर्मा, अभिषेक कुमार, छोटू साह, बबलू पॉलिसवाला को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
शपथ ग्रहण के बाद सभी पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. नवनिर्वाचित सचिव संजय पोद्दार ने कहा कि नयी टीम की प्राथमिकता है कि सर्राफा बाजार के भाव में एकरूपता आये. साथ ही कहा कि सोनापट्टी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जायेगा. लाइट की व्यवस्था होगी, ताकि ग्राहक व कारोबारी को किसी तरह की असुरक्षा महसूस नहीं हो. नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा ने कहा कि आगे मैं सभी व्यवसायियों व सदस्यों से बिना सुझाव लिये कुछ नहीं करूंगा,
ताकि पारदर्शिता बनी रहे. पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष पीएन सोनी एवं सचिव विजय साह को बुके व अंग वस्त्र भेंट कर विदाई दी गयी. पूर्व कार्यवाहक सचिव विजय कुमार साह ने कहा कि 16 वर्षों तक बाजार के व्यवसायियों के प्यार व सहयोग से कार्य का सफल संचालन हो पाया. आपसी सहयोग आगे नये पदाधिकारियों को करें. कार्यवाहक अध्यक्ष पीएन सोनी ने कहा कि 16 वर्षों के लंबे कार्यकाल में किसी प्रकार की समस्या नहीं होना, स्वर्णकार भाइयों के स्नेह काे दर्शाता है.
इस मौके पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार, पार्षद संतोष कुमार, शंकरलाल जैन, सुशील प्रसाद सिंह, आयकर अधिवक्ता बद्री प्रसाद छापोलिका आदि उपस्थित थे.
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई : टेक्सटाइल मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स, भागलपुर की ओर से जिला स्वर्णकार संघ के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गयी. अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल, उपाध्यक्ष सुनील जैन, महासचिव संजय सिंहानिया ने उनसे अपेक्षा की है कि सामाजिक समस्याओं को हल करने में भी वे रुचि दिखायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement