70 करोड़ से होगा ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजा
भागलपुर : स्मार्ट सिटी के तहत शहरवासियों को जल-जमाव से मुक्ति मिलेगी. इसको लेकर नगर निगम की ओर से पहल शुरू हो गयी है. इतना ही नहीं अमृत योजना के तहत 70 करोड़ का डीपीआर तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजा जा चुका है. राशि आते ही योजना धरातल पर दिखने लगेगी.
क्या है योजना : नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि अमृत योजना के तहत सभी बड़े-छोटे नालों को एक-दूसरे से जोड़ा जायेगा. अब तक डीपीआर तैयार कर सरकार को भेज चुके हैं. जैसे ही सरकार से पैसा मिलेगा, वैसे ही ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने का काम शुरू हो जायेगा.
इंटर लॉकिंग सिस्टम से सफाई में होगी सुविधा : ड्रेनेज सिस्टम के तहत हरेक बड़े व छोटे नाले में इंटर लॉकिंग सिस्टम होंगे. इससे नाले की सफाई में दिक्कत नहीं आयेगी और लोगों को परेशानी भी नहीं होगी. अभी जिन नाले की सफाई होती है, आसपास के क्षेत्र में सड़क पर नाले के पानी को बहाया जाता है. राहगीरों को इसी नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है.
14 बड़े नाले को करना होगा अतिक्रमण मुक्त : पार्षद संतोष कुमार की मानें तो स्मार्ट सिटी के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों उर्दू बाजार, रिकाबगंज, आदमपुर सीएमएस के सामने, बूढ़ानाथ चौक के समीप नया बाजार, महाराजा घाट रोड, राधा रानी सिन्हा रोड, डिक्शन मोड़ आदि में 14 बड़े नाले हैं, जिन्हें हथिया नाला कह जाता है. इससे सबसे पहले अतिक्रमण मुक्त करना होगा, तभी ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जा सकेगा. बड़े नाले के संकरा होने से पानी के साथ आने वाला कचरा उसमें नहीं फंसेगा. साथ ही इसे अंदर ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शहर की सड़कें कम चौड़ी है. सड़क के दोनों ओर नाला बनाने से सड़कें संकरी हो जायेगी और यातायात में बाधा आयेगी.