भागलपुर : जिला प्रशासन ने सिल्क सिटी और स्मार्ट सिटी का दर्जा पा चुके शहर को अब मंजूषा सिटी बनाने की पहल पर काम कर रही है. मंजूषा पेंटिंग को लोकप्रिय बनाने के लिए सैंडिस की दीवार को रंगने के बाद कलेक्ट्रेट और सदर अनुमंडल की दीवार की पेंटिंग होगी.
कलेक्ट्रेट और सदर अनुमंडल की दीवार पर दिखेगी मंजूषा
भागलपुर : जिला प्रशासन ने सिल्क सिटी और स्मार्ट सिटी का दर्जा पा चुके शहर को अब मंजूषा सिटी बनाने की पहल पर काम कर रही है. मंजूषा पेंटिंग को लोकप्रिय बनाने के लिए सैंडिस की दीवार को रंगने के बाद कलेक्ट्रेट और सदर अनुमंडल की दीवार की पेंटिंग होगी. यहां की दीवार को मंजूषा […]
यहां की दीवार को मंजूषा पेंटिंग से सजाया जायेगा, जिससे आने वाले लोक स्थानीय विधा से रूबरू हो सकें. इसके बाद उप विकास आयुक्त कार्यालय की भी बाहरी दीवार को मंजूषा पेंटिंग की जायेगी. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने बताया कि मंजूषा पेंटिंग को लेकर जिला प्रशासन अभियान चला रहा है.
प्रशासनिक स्तर पर चल रहे अभियान में किसी भी संस्था या मीडिया की पार्टनरशिप नहीं है. इसमें सिर्फ मंजूषा कलाकार को शामिल करके उनकी विधा को प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जयपुर को पिंक सिटी, बेंगलुरु को मॉडर्न सिटी से जाना जाता है, उसी तरह भागलपुर को भी मंजूषा सिटी की पहचान दिलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement