भागलपुर : विशेष केंद्रीय कारा के अस्पताल में भरती पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के खाने के मेन्यू में थोड़ा बदलाव किया गया है. तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रोजाना आधा लीटर दूध और एक फल दिया जा रहा है. फल के नाम पर उन्हें सिर्फ एक सेव दिया जा रहा है. दूध और सेव के अलावा उनके खाने का मेन्यू आम कैदियों की तरह ही है
जिसमें चना और गुड़ के अलावा रोटी, सब्जी, चावल और दाल शामिल है. हालांकि उनके इच्छा जाहिर करने पर आम भी उन्हें खाने में दिया गया है. उनकी तबीयत स्थिर बतायी जा रही है. उनका इलाज कहीं बाहर कराये जाने को लेकर मेडिकल बोर्ड फैसला लेगा. मेडिकल बोर्ड के गठन का आदेश डीएम देंगे.