28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से 12 लोगों की मौत, 10 झुलसे

भागलपुर : गुरुवार को जिलों में वज्रपात से 12लोगों की मौत हो गयी जबकि सात लोग जख्मी हो गये. किशनगंज के पौआखाली में पांच, कटिहार में चार व सुपौल में दो व अररिया में एक की मौत हो गयी. वहीं वज्रपात से दो बच्चों सहित 10 लोग झुलस गये. सुपौल : दो मरे, सात जख्मी […]

भागलपुर : गुरुवार को जिलों में वज्रपात से 12लोगों की मौत हो गयी जबकि सात लोग जख्मी हो गये. किशनगंज के पौआखाली में पांच, कटिहार में चार व सुपौल में दो व अररिया में एक की मौत हो गयी. वहीं वज्रपात से दो बच्चों सहित 10 लोग झुलस गये.

सुपौल : दो मरे, सात जख्मी
सुपौल जिले के निर्मली पंचायत के सरिया गांव में जाकिर अंसारी की 18 वर्षीय पुत्री संजीदा खातून व हृदयनगर पंचायत के गंगा शर्मा की 40 वर्षीय पत्नी चानो देवी की मौत हो गयी. वहीं वज्रपात से सात लोग जख्मी हो गये. इसमें बसंतपुर वार्ड नंबर 07 सात के 42 वर्षीय रामचंद्र यादव, 45 वर्षीय समुंदर देवी सहित हृदय नगर वार्ड नंबर एक के 13 वर्षीय मौसम कुमार, दीनबंधी पंचायत के 15 वर्षीया फरीना खातून, 14 वर्षीया लाजो खातून, 13 वर्षीया सहजादी खातून व 10 वर्षीया अजीना खातून शामिल हैं.
किशनगंज : चाय दुकान पर खड़े पांच लोगों की गयी जान
किशनगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र के रसिया पंचायत के चपाती गांव में गुरुवार की शाम तेज हवा व हल्की बारिश के
वज्रपात से 11 लोगों…
बीच वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गयी. सभी बारिश से बचने के लिए एक दुकान के नीचे खड़े थे. मृतकों में मोर ईंट भट्ठा के मुंशी अशोक कुमार दास(35), पेटभरी, खेमा लाल(40), भोटियाभीट्ठा, दीपक लाल सिंह, लकाडुबा, हरेंद्र कुमार (50), बेलबाड़ी, ठाकुरगंज व कूच बिहार निवासी व मोर भट्ठा का मजदूर 30 वर्षीय मजेबुल शामिल हैं. इस घटना में मजेबुल का भाई आबिद बेहोश होकर गिर पड़ा. इधर अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छतियाैना पंचायत के रेहुआ गांव के 35 वर्षीय सरताज आलम पिता िरयाजुद्दीन की वज्रपात से मौत हो गयी.
कटिहार : दो भाइयों सहित चार की मौत
कटिहार में बीडी कॉलेज के पास नया टोली बलतर निवासी गौतम नोनिया गांव के पास एक खेत में काम करने गये थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात हुई. इसके चपेट में आकर मौके पर ही गौतम की मौत हो गयी. वहीं सनकाौला गांव निवासी सूरज महलदार (11) की भी वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह घर के बाहर खेल रहा था.
कदमगाछी पंचायत के कदमगाछी गांव में चार बच्चे बारिश से बचने के लिए एक बांस की झाड़ी के नीचे खड़े थे. इसी दौरान वज्रपात से मो जुल्फेकार के दो पुत्र चिराग आलम(8) व मोहम्म्द साहिल(10) की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि मो समसुल का पुत्र मो हकीम व पुत्री सिफत परवीण झुलस गयीं.
किशनगंज में पांच कटिहार में चार, सुपौल में दो व अररिया में एक की गयी जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें