रणनीित. ट्रैफिक को सुधारने के लिए 250 ड्रम और 100 ट्रॉली लगायी जायेंगी
Advertisement
लोहिया पुल बनेगा मॉडल
रणनीित. ट्रैफिक को सुधारने के लिए 250 ड्रम और 100 ट्रॉली लगायी जायेंगी लोहिया पुल (उल्टा पुल) पर ट्रैफिक की समस्या में सुधार कर उसे एक मॉडल के रूप में तैयार किया जायेगा. सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे लोहिया पुल पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था कर इस समस्या को दूर किया […]
लोहिया पुल (उल्टा पुल) पर ट्रैफिक की समस्या में सुधार कर उसे एक मॉडल के रूप में तैयार किया जायेगा. सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे लोहिया पुल पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था कर इस समस्या को दूर किया जायेगा.
भागलपुर : एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि लोहिया पुल पर प्रत्येक दो घंटे बाद पुलिस अधिकारी की तैनाती की जायेगी. यानी अधिकारियों की ड्यूटी वहां दो-दो घंटे की होगी. ट्रैफिक की समस्या सामने आते ही उसे दूर किया जायेगा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में वहां पुलिस बल की भी व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए 250 ड्रम और 100 ट्रॉली लगायी जायेंगी. नगर निगम द्वारा 80 ट्रॉली तैयार भी की जा चुकी है. एसएसपी मनोज कुमार ने गुरुवार को अपनी पहली क्राइम मीटिंग में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये.
एसएसपी मनोज कुमार ने अपराधियों को जल्दी सजा दिलवाने के लिए पुलिस की स्पीडी ट्रायल सेल का गठन किया. इस सेल का नेतृत्व इंस्पेक्टर पंकज कुमार करेंगे जबकि तिलकामांझी थाना प्रभारी रोहित सिंह और आदमपुर थाना प्रभारी शत्रुघ्न कुमार को भी इस टीम में रखा गया है. यह टीम अपराधियों के खिलाफ आसूचना और साक्ष्य इकट्ठा करेंगे ताकि अपराधियों को सजा दिलवाने में किसी तरह की कमी न रह जाये.
एसएसपी ने ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले लोहिया पुल को चुना
एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में स्पीडी ट्रायल सेल का भी गठन किया
स्मार्ट पुलिसिंग पर जोर, वरदी और साफ-सफाई पर भी बल दिया गया
थाना पहुंचे लोगों से बिना आवेदन लिये नहीं लौटाने का दिया निर्देश
थाना पहुंचे लोगों से आवेदन लिए बिना लौटाया तो कार्रवाई
एसएसपी मनाेज कुमार ने क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों से साफ कह दिया कि वे थाना पहुंचे परेशान और लाचार लोगों का आवेदन जरूर लें. तुरंत कार्रवाई जरूरी हो तो वह करें अन्यथा मामले की जांच करें. थाना में हर समय एक अधिकारी और मुंशी को रहना भी अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिना आवेदन लिये या कार्रवाई किये बिना लोगों को लौटाने वाले थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग की भी बात की. वरदी और साफ-सफाई पर भी चर्चा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement