भागलपुर : मौसम के अंदाज हर दिन बदलता ही जा रहा है. प्री मानसून भागलपुर जिले के आसपास पानी बरसा रहा है. शनिवार को एक बार फिर मौसम ने फिरकी ली और दिन-रात के तापमान में बदलाव आया. शनिवार की सुबह भागलपुर में बादल छाये तो लगा कि बारिश होगी. लेकिन सूरज चमकने के साथ ही बारिश नहीं हुई. इसी तरह दोपहर बाद से जब पूरब की ओर से काले-काले बादल आते दिखे तो लगा कि बारिश अब हुई कि तब हुई.
लेकिन बारिश नहीं हुई. बीते 24 घंटे की बात करें तो शनिवार को दिन का पारा करीब दो डिग्री सेल्सियस गिर गया तो रात के तापमान में इतने ही डिग्री सेल्सियस का उछाल आ गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि शुक्रवार के 36.6 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 1.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसी तरह शुक्रवार की तुलना में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री उछल कर 24.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शनिवार को आर्द्रता भी छह प्रतिशत बढ़ कर 89 प्रतिशत पर पहुंच गया. आर्द्रता के बढ़ने में बहुत हद तक भूमिका पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही पूर्वा हवाओं की रही जो कि शनिवार को साढ़े छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिन भर बही.