27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसौटी पर खरी नहीं उतरीं तो सेवामुक्त होंगी आशाएं

सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित बैठक में हुआ निर्णय भागलपुर : परिवार नियोजन व परिवार कल्याण योजनाओं को हल्के में लेने वाली आशाएं पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है. इन आशाओं की गतिविधि व उपलब्धि की जांच हो रही है. अगर यह आशाएं स्वास्थ्य विभाग की कसौटी पर खरी नहीं उतरी, तो इनको सेवामुक्त […]

सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित बैठक में हुआ निर्णय

भागलपुर : परिवार नियोजन व परिवार कल्याण योजनाओं को हल्के में लेने वाली आशाएं पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है. इन आशाओं की गतिविधि व उपलब्धि की जांच हो रही है. अगर यह आशाएं स्वास्थ्य विभाग की कसौटी पर खरी नहीं उतरी, तो इनको सेवामुक्त कर दिया जायेगा.
उक्त निर्णय सदर अस्पताल के सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि अब किसी भी तरह की लापरवाही को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रसव बाद आशा सात बार प्रसूता महिला व उसके बच्चे के स्वास्थ्य की खातिर उसके घर जायेगी और यह बतायेगी कि जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है. अगर नहीं है तो उसके इलाज के लिए हर संभव कदम उठायेगी.
परिवार कल्याण योजना संबंधी आंकड़ों व ब्योरे को घर बैठकर प्रोफार्मा भरने वाली आशाओं पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करेगा. विभाग के रडार पर वह आशाएं भी हैं जो आपरेशन के लिए निर्धारित लक्ष्य(हर माह एक के औसत से साल में कम से 12 आपरेशन) को पूरा करने में रूचि नहीं ले रही हैं. बैठक में आगामी आठ मई को सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र पर रक्तदान शिविर आयोेजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद बीसीएम(ब्लाक कम्युनिटी मोबलाइजर) को निर्देश दिया गया कि वह आशाओं से बोलें कि वह अधिकाधिक संख्या में महिलाओं को प्रसव के बाद परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों को अपनाने के लिए मोटिवेट करें. एएनएम के लिए पहली बार आरसीएच रजिस्टर तैयार किया गया है.
बैठक के जरिये बीसीएम व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि वह एएनएम को निर्देश दें कि उनके द्वारा किये जाने वाले सभी सेवाओं से मिले आंकड़े एवं ब्योरे को आरसीएच रजिस्टर में दर्ज करें. बैठक के जरिये बीसीएम एवं बीएचएम को कहा गया कि वह आशाओं से यह पता करायें कि मातृत्व एवं नवजात मृत्यु होने का कारण क्या है, ताकि उन कमियों को दूर कर भविष्य में एमडीआर एवं सीडीआर को कम किया जा सके. बैठक में सीएस डॉ विजय कुमार, एएसीएमओ डॉ अंजनी कुमार, डीआइओ डॉ मनोज कुमार चौधरी, डीपीएम फैजान अशरफी आलम, केयर के जिला प्रबंधक महेंद्र, डीसीएम जफरूल समेत जिले के सभी बीएचएम व बीसीएम मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें