कहलगांव : एनटीपीसी कहलगांव परियोजना के नये समूह महाप्रबंधक (जीजीएम) राकेश सैमुएल ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. इससे पहले वह फिरोज गांधी उंचाहार परियोजना में कार्यरत थे. पद भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभिन्न विभागों के प्रमुखों, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की.
साथ ही परियोजना की कार्यप्रणाली का अध्ययन व अवलोकन किया. राकेश सैमुएल ने वर्ष 1981 में मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर प्रशिक्षु कार्यपालक के रूप में एनटीपीसी में योगदान दिया. एनटीपसी में विभिन्न पदों पर वह पिछले 35 वर्षों से सेवारत हैं. उन्होंने एनटीपीसी के कोरबा, सिम्हाद्री, सीपथ, एनटीइसीएल, वेल्लोर व ऊंचाहार में विभिन्न पदों पर काम किया.
श्री सैमुएल का एनटीपीसी के वरीय अधिकारियों, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, संविदा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया और उन्हें बधाई दी. उनके पदभार ग्रहण करते समय महाप्रबंधक टी गोपालकृष्णा, महाप्रबंधक एसएम झा, एजीएम प्रभात राम सहित सभी विभागाध्यक्ष व वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.