भागलपुर : अब शराब पी कर ट्रेन में यात्रा करना या ट्रेन में शराब पीना मुश्किल होगा. रेल पुलिस अब चलती ट्रेन में ब्रेथ एनालाइजर से शराबियों की जांच करेगी. मौके पर जांच रिपोर्ट आ जायेगी. अगर टेस्ट पॉजिटिव आया, तो उसी वक्त गिरफ्तारी हो जायेगी. रेल पुलिस आरोपी को नजदीकी स्टेशन पर उतार कर कोर्ट में पेश करेगी. इसको लेकर रेल पुलिस को जल्द ही अल्कोहल की मात्रा जांचने वाली ब्रेथ एनालाइजर मशीन मिलनेवाली है.
Advertisement
अब शराब पी कर ट्रेन में नहीं कर सकेंगे यात्रा
भागलपुर : अब शराब पी कर ट्रेन में यात्रा करना या ट्रेन में शराब पीना मुश्किल होगा. रेल पुलिस अब चलती ट्रेन में ब्रेथ एनालाइजर से शराबियों की जांच करेगी. मौके पर जांच रिपोर्ट आ जायेगी. अगर टेस्ट पॉजिटिव आया, तो उसी वक्त गिरफ्तारी हो जायेगी. रेल पुलिस आरोपी को नजदीकी स्टेशन पर उतार कर […]
एसी और स्लीपर पर रेल पुलिस की रहेगी विशेष नजर. ऐसे तो रेल पुलिस की नजर पूरी ट्रेन पर होगी, मगर एसी और स्लीपर के यात्रियों पर वे विशेष नजर रखेगी. ट्रेन के पेंट्री कार पर भी नजर रहेगी. कुछ दिन पूर्व विक्रमशिला एक्सप्रेस के पेंट्री कार के रसोइया को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया था और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा था. रेल पुलिस स्टेशनों पर भी यात्रियों की जांच ब्रेथ एनालाइजर से करेगी.
भागलपुर आने वाली ट्रेनों में ज्यादा रहती संभावना. मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, मालदा आदि से भागलपुर आने वाली ट्रेनों में शराब पीकर पहुंचने वाले यात्रियों की आशंका ज्यादा रहती है. दरअसल, भागलपुर स्टेशन के कुछ ही किलोमीटर के बाद से झारखंड और इसके बाद पश्चिम बंगाल शुरू हो जाता है और इन राज्यों में शराबबंदी नहीं है.
डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद जांच नहीं. डाउन में भागलपुर से लगभग डेढ़ घंटे की यात्रा पूरी करने के बाद आदतन शराब पीने वाले की चांदी कट रही है. चलती ट्रेन में कोई जांच नहीं होती है. यही स्थित अप में भी है. छह से आठ घंटे की यात्रा के बाद पूर्ण शराबबंदी स्टेट से बाहर हो जाने वाले यात्री बेरोकटोक चलती ट्रेन में शराब सेवन कर रहे हैं. हालांकि चलती ट्रेन में शराब पीना प्रतिबंधित है, मगर रेलवे स्टाफ की मिलीभगत से यह काम हो रहा है.
जल्द मिलने वाली है मशीन, शुरू होगी जांच : रेल एसपी. रेल एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि शराबबंदी के बाद से ही रेल पुलिस की कार्रवाई तेज है. कई यात्री पकड़े भी गये हैं. शराब की बू के आधार पर पकड़ना ठीक नहीं होगा. इसके लिए ब्रेथ एनालाइजर जरूरी है. ब्रेथ एनालाइजर जल्द ही मिलनेवाली है. पटना में इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है. इसके बाद शक के आधार पर मशीन से जांच होगी. टेस्ट पॉजिटिव आया तो गिरफ्तारी होगी.
चलती ट्रेन में ब्रेथ एनालाइजर से रेल पुलिस करेगी शराबियों की जांच
रेल पुलिस को जल्द मिलेगा ब्रेथ एनालाइजर
टेस्ट पॉजिटिव आया, तो उसी वक्त होगी गिरफ्तारी
इन ट्रेनों में स्काउट पार्टी को मिलेगा ब्रेथ एनालाइजर
विक्रमशिला एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
सूरत एक्सप्रेस
फरक्का एक्सप्रेस
नयी दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस
अजमेर शरीफ एक्सप्रेस आदि
उत्पाद विभाग व जीआरपी की टीम ने सुपर एक्सप्रेस में की जांच
गुरुवार को उत्पाद विभाग और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रूप से सुपर एक्सप्रेस की जांच की. मगर, उन्हें सफलता नहीं मिली. ट्रेन के एक-एक कोच को खंगालने के बाद भी किसी यात्री के पास शराब की बोतल बरामद नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement