कैरियर. 18 आइआइटी व एक आइएसएम की 10 हजार से अधिक सीटों पर होगा दाखिला
Advertisement
मेन का आया रिजल्ट, अब एडवांस की बारी
कैरियर. 18 आइआइटी व एक आइएसएम की 10 हजार से अधिक सीटों पर होगा दाखिला 60 से अधिक तकनीकी संस्थानों की 30 हजार से अधिक सीटों पर मिलता है दाखिला जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से होगी शुरू भागलपुर : देश के प्रतिष्ठित एग्जाम में से एक ज्वाइंट इंजीनियरिंग एग्जाम […]
60 से अधिक तकनीकी संस्थानों की 30 हजार से अधिक सीटों पर मिलता है दाखिला
जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से होगी शुरू
भागलपुर : देश के प्रतिष्ठित एग्जाम में से एक ज्वाइंट इंजीनियरिंग एग्जाम यानी जेइइ मेन परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी हो गया. गौरतलब है कि इस एग्जाम के जरिये देश की 60 से अधिक तकनीकी संस्थानों के 30 हजार से अधिक सीटों पर स्टूडेंट्स को दाखिला मिलता है. परीक्षा सीबीएसइ द्वारा लिया गया था और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से लिया गया था.
इस परीक्षा के अंकों के आधार पर ही देश की 31 एनआइटी, 18 ट्रिपल आइटी व 18 जीएफटीआइ समेत कई गैर सरकारी तकनीकी संस्थानों के बीटेक कोर्स के पहले साल में नामांकन हाेता है. परिणाम घोषित होने के बाद इन संस्थानों में प्रवेश के पूर्व आयोजित होने वाली सीट एलॉटमेंट, च्वाइस फीलिंग समेत अन्य जरूरी प्रक्रिया 24 जून 2016 से आरंभ हो जायेगी़
रिजल्ट बाद आवेदन
जेइइ मेन के स्कोर जारी होने केसाथ ही जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू हो जायेगी़ इस परीक्षा द्वारा 18 आइआइटी व एक आइएसएम की 10 हजार से अधिक सीटों में दाखिल लिया जायेगा़ जेइइ एडवांस की परीक्षा का आयोजन 22 मई को देश के 99 शहरों में होगी.
कई आइआइटी में मिलेगा मौका
इस बार कई आइआइटी को बढ़ाया गया है. इसमें गोवा आइआइटी, आइआइटी छत्तीसगढ़, आइआइटी जम्मू, आइआइटी कर्नाटका शामिल है. आइआइटी गोवा में 80 सीटें, आइआइटी छत्तीसगढ़ में 180 सीटें, आइआइटी जम्मू में 100 सीटें और कर्नाटका आइआइटी में 100 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. इस बार कुल 22 आइआइटी में 9400 सीटों पर नामांकन का मौका अभ्यर्थी को मिलेगा.
ज्वाइंट इंजीनियरिंग एग्जाम (जेइइ) : 22 मई को देश के 99 शहरों में होगी एडवांस की परीक्षा
जून के अंतिम सप्ताह में निकलेगा ऑल इंडिया रैंक
पटना. आइआइटी के अलावा एनआइटी या दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए जेइइ एडवांस के बाद ऑल इंडिया रैंक निकाला जायेगा. ऑल इंडिया रैंक के आधार पर ही अभ्यर्थी को तमाम एनआइटी व इंजीनियरिंग कॉलेज में सीटें एलॉट होंगी. इसके बाद काउंसेलिंग और नामांकन का कार्य चलेगा. 30 अगस्त के नामांकन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी कर लेनी है.
कूल होकर करें एडवांस की तैयारी : आनंद कुमार
सुपर 30 के संचालक प्रोफेसर आनंद कुमार कहते हैं कि जिनका मेन निकल गया है, वे अभी से ही एडवांस की तैयारी में जुट जायें. एडवांस्ड की तैयारी के लिए सभी सब्जेक्ट्स के कांसेप्ट को एक बार रिवाइज कर लें. इंपॉर्टेंट फॉर्मूले, इंटीग्रेशन, ऑरगेनिक केमेस्ट्री की सूची को तैयार कर लें व चार्ट को तैयार कर के नोट्स भी बना लें.
चूंकि इसमें समय कम होता है, इसलिए बचे हुए समय में 24-30 साल पुराने प्रश्नों को ही पढ़ें. अगर कोई सिलेबस छूट रहा है, तो उसे छोड़ दें. टेस्ट देने के वक्त अगर कोई सवाल छूट रहा है, तो उससे टेंशन में ना रहें. हर अल्टरनेट डे एक सैंपल टेस्ट दें, ताकि उससे टाइम मैनेजमेंट की सुविधा हो सके.
तकनीकी संस्थान व सीटें
आइआइटी भुवनेश्वर180
आइआइटी बांबे903
आइआइटी मंडी145
आइआइटी दिल्ली851
आइआइटी इंदौर120
आइआइटी खड्गपुर1341
आइआइटी हैदराबाद220
आइआइटी जोधपुर120
आइआइटी कानपुर853
आइआइटी मद्रास838
आइआइटी गांधीनगर150
आइआइटी पटना200
आइआइटी रूड़की1030
आइएसएम धनबाद935
आइआइटी रोपड़130
आइआइटी बनारस1090
आइआइटी गुवाहाटी660
आइआइटी पलक्कड़120
आइआइटी तिरुपति 120
इसके अलावा अन्य प्रमुख तकनीकी संस्थानों में भी दाखिला मिलता है, जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च के मोहाली, पुणे, कोलकाता ,भोपाल, तिरुअनंतपुरम सेंटर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, रायबरेली शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement