28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैरवा तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

परिजनों का आरोप तालाब में डाले गये जाल में फंस कर हुई मौत भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के भैरवा तालाब में शनिवार की दोपहर स्नान करने गया युवक बासुकी कुमार की डूब कर मौत हो गयी. वह परबत्ती मोहल्ला स्थित महादलित टोला का रहने वाला था. हालांकि अानन-फानन में युवक को तालाब से निकाल […]

परिजनों का आरोप तालाब में डाले गये जाल में फंस कर हुई मौत

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के भैरवा तालाब में शनिवार की दोपहर स्नान करने गया युवक बासुकी कुमार की डूब कर मौत हो गयी. वह परबत्ती मोहल्ला स्थित महादलित टोला का रहने वाला था. हालांकि अानन-फानन में युवक को तालाब से निकाल कर उपचार के लिए डॉक्टर के यहां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर विवि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की.
युवक की मौत से मां पिंकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. पिता बेटे की लाश से लिपट कर आंसू बहा रहे थे. युवक की मौत की खबर सुन कर महादलित टोला में खलबली मच गयी. मां पिंकी देवी ने बताया कि बासुकी भैरवा तालाब में स्नान करने अकेले गया था. तालाब में मछली मारने के लिए पप्पू मंडल नामक व्यक्ति ने पहले से ही जाल डाल कर रखा था.
स्नान करने के दौरान युवक जाल में फंस गया और उसकी माैत हो गयी. मछली मरने वाले लोग युवक की लाश जाल से निकाल कर चले गये. इधर, विवि थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. तालाब में जाल फेंकने वाले युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बरारी पुल घाट में लगा खतरनाक का बोर्ड
बरारी पुल घाट की बायीं ओर शनिवार को खतरनाक घाट का बोर्ड लगा दिया गया है. सीढ़ी निर्माण कर रहे ठेकेदार ने पिलर पर लाल रंग से खतरनाक घाट लिखवाया है. विक्रमशिला सेतु के पिलर के नीचे नदी की ढाल खतरनाक स्थिति में है. तमाम गंगा घाट के सौंदर्यीकरण का काम कर रहे नगर निगम को घाट पर सुरक्षा के इंतजाम भी करने हैं.
घाट पर सीढ़ी निर्माण की चल रही कार्रवाई से पहले निगम को पानी में कड़ी लगाने आदि के बारे में सोचना चाहिए था. मगर उनके द्वारा कोई काम नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें