भागलपुर : सदर अस्पताल में शनिवार को संजीवनी डाटा ऑपरेटरों की कार्य अवधि बढ़ा दी गयी. डीएम ने कार्य अवधि बढ़ाने का आदेश दे दिया है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि संजीविनी डाटा आॅपरेटरों की कार्य अवधि 2014 तक ही थी. उन्होंने बताया कि इन ऑपरेटरों की कार्य अवधि 2016 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग पटना ने निर्देश दिया कि नशा मुक्ति केंद्र में वैसे लोगों को शामिल किया जाये, जिसकी जांच रिपोर्ट में नशा के लक्षण पाये गये हैं. बिना लक्षण वाले व्यक्ति को इसमें शामिल नहीं किया जाये.