सुलतानगंज : सुलतानगंज अपर रोड की ध्वजागली स्थित मूंछ वाले महावीर स्वामी सबकी रक्षा करते हैं. यहां के लोगों का विश्वास है कि सच्चे मन से जो भी यहां मन्नत मांगता है मूछवाले बजरंगबली जरूर पूरी करते हैं. यही कारण है कि यहां रामनवमी के दिन भारी भीड़ जुटती है. दूर-दूर से भक्त मंदिर में चढ़ावा चढ़ाने आते हैं.
सबकी रक्षा करते हैं मूंछ वाले महावीर
सुलतानगंज : सुलतानगंज अपर रोड की ध्वजागली स्थित मूंछ वाले महावीर स्वामी सबकी रक्षा करते हैं. यहां के लोगों का विश्वास है कि सच्चे मन से जो भी यहां मन्नत मांगता है मूछवाले बजरंगबली जरूर पूरी करते हैं. यही कारण है कि यहां रामनवमी के दिन भारी भीड़ जुटती है. दूर-दूर से भक्त मंदिर में […]
पुजारी मुनमुन झा ने बताया कि यहां लगभग सौ वर्ष पहले मूंछवाले बजरंगबली की प्रतिमा स्थािपत की गयी थी. उस दौरान क्षेत्र में अगलगी की घटनाएं काफी होती थीं. यहां एक साधु पहुंचे. उन्होंने यहां एक चूटा गाड़ दिया. उसी स्थल पर महावीर जी की मूर्ति स्थापित करने को ग्रामीणों से कहा.
मूंछ वाले महावीर की मूर्ति सेठ रंगलाल मुरारका व अन्य लोगों ने जयपुर से मंगायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement