13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमोद राय हत्याकांड. पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी

तुलसीपुर से विकास राय पकड़ाया भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी वकील प्रमोद राय हत्याकांड में पुलिस ने खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी विकास राय को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया : विकास हत्याकांड के मास्टर माइंड राकेश राय का दाहिना हाथ व […]

तुलसीपुर से विकास राय पकड़ाया

भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई बिहपुर थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी वकील प्रमोद राय हत्याकांड में पुलिस ने खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी विकास राय को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है.
नवगछिया : विकास हत्याकांड के मास्टर माइंड राकेश राय का दाहिना हाथ व बेहद करीबी माना जाता है. हालांकि उसकी गिरफ्तारी की पुलिस ने विधिवत रूप से पुष्टि नहीं की है. लेकिन, नवगछिया एसपी पंकज सिंहा ने कहा कि विकास के विरुद्ध साक्ष्य मिले हैं. पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड में विकास राय की संलिप्तता सामने आ रही है. हत्याकांड में अब साजिशकर्ता राकेश राय और चंदन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभेद्य रणनीति पर कार्य कर रही है. जल्द ही दोनों पकड़े जायेंगे.
15 मार्च को नवगछिया कचहरी से अपने घर जा रहे प्रमोद राय की बिहपुर थाना के दयालपुर गांव के पास जायलो सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्याकांड में अब तक पुलिस दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
भाई को सजा दिलाने पर की प्रमोद की हत्या : पुलिस अनुसंधान में बात सामने आयी है कि तुलसीपुर के राकेश राय ने अपने भाई मुकेश राय उर्फ सिंटू राय को सजा कराने पर अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या के लिए सुपारी दी थी. तुलसीपुर गांव में ही वर्ष 2009 में सरोज कुमर हत्याकांड में वकील प्रमोद राय सूचक की ओर से मामले की वकालत कर रहे थे.
राकेश राय की चल अचल संपत्ति होगी कुर्क : वकील प्रमोद राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी तुलसीपुर निवासी राकेश राय की चल अचल संपत्ति को कुर्क करने का मन बना रही है.
एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि राकेश राय की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट लेने की प्रक्रिया चल रही है. एसपी ने बताया कि वकील हत्याकांड में गिरफ्तार विकास कुमार राकेश राय था नजदीकी है. विकास कुमार हत्या के दिन अपराधियों के संपर्क में था. उसकी लंबी बातचीत का प्रमाण मिला है. विकास से मोबाइल से घटना के वक्त अपराधियों से लंबी बातचीत हुई थी.
बताया जाता है कि बुधवार को जेल भेजे गए पचगछिया निवासी मो चांगला की निशानदेही पर पुलिस तेतरी होटल संचालक के पुत्र सुमित कुमार से पूछताछ कर रही है. फिलहाल सुमित का सत्यापन किया जा रहा है. हत्याकांड में फरार चल रहे सोनवर्षा निवासी चंदन कुमार के मामा का घर तेतरी गाव में है. पुलिस हत्याकांड में तेतरी के कनेक्शन को मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुष्ट करने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें