भागलपुर : मेरा कंपीटिशन किसी और से नहीं, खुद से है. मैं भागलपुर में ही अपने लोगों के बीच ही समय बिताता हूं. मेरा घर 24 घंटे मेरे क्षेत्र के लोगों के लिए खुला रहता है. मेरी कोशिश होती है कि कोई व्यक्ति निराश न लौटे, उसका काम जरूर हो. ये कहना है भागलपुर के राजद सांसद बुलो मंडल उर्फ शैलेश कुमार बुलो मंडल उर्फ का.
शनिवार को गंगा के तट पर बसे राघोपुर गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर खास बातचीत में सांसद ने कहा कि मैंने अपनी प्राथमिकताएं तय कर रखी हैं. एक-एक करके सब पर काम हो रहा है. पूरे क्षेत्र में लगातार भ्रमण करता रहता हूं, मुझे पता है कि कहां क्या दिक्कत है. मैं कभी अपने विरोधियों की परवाह नहीं करता क्योंकि मेरी जनता मेरे साथ है.
भागलपुर सांसद बुलो मंडल ने बतायी अपनी प्राथमिकता
पांच प्राथमिकताएं
गंगा पर समानांतर पुल : मैं बहुत दिनों से विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक नये पुल के लिए आवाज उठाता रहा हूं. अब अच्छा लगा कि राज्य सरकार भी इस दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है.
गंगा को कटाव मुक्त बनाना : हर साल गंगा में कटाव से बड़ी तबाही होती है. अब इसको रोकने का स्थायी उपाय करना होगा. इस दिशा में मेरा प्रयास जारी है.
नवगछिया पूर्ण जिला बने : पुलिस जिला तो बन गया, लेकिन नवगछिया को अलग जिला बनना चाहिए. इसके लिए भी मैं कोशिश कर रहा हूं.
एनएच 80 व 106 का जीर्णोद्धार : ये दोनों एनएच बेहद दयनीय हालत में हैं. तमाम बड़े नेता समय-समय पर इसे बनवाने का वादा करते रहे हैं. लेकिन मैं वादा करता हूं कि इस साल ये दोनों एनएच ही नहीं कुछ अन्य राजमार्ग भी अच्छी दशा में हो जायेंगे.
बाइपास का निर्माण जल्द : शहर को जाम और भारी वाहनों से निजात दिलाने के लिए बाइपास का निर्माण कार्य चल रहा है. मेरी कोशिश है कि इस काम में तेजी आये.
पंचायतों में अच्छे लोग चुन कर आयें: मैं भागलपुर जिले के लोगों से अपील करता हूं कि पंचायत चुनाव में वे अच्छे, योग्य और पढ़े-लिखे लोगों को चुनें. ये चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन इससे गांवों की तसवीर बदलने वाली है. इसलिए लोग अच्छे लोगों को चुन कर अपना प्रतिनिधि बनायें.
मैं पुराना शराब विरोधी: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के लिए मैं राज्य सरकार को बधाई देता हूं. लेकिन शायद बहुत लोगों को पता होगा कि मैं वर्षों पहले से शराब के खिलाफ आंदोलन चलाता रहा हूं. हां, अब मेरा पुलिस और प्रशासन से आग्रह है कि वो शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने में अपना भरपूर योगदान दें.