भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित हुसैनाबाद के मोगलपुरा मोहल्ले में सोमवार की देर रात एक बजे पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधी सहित हथियारों का जखीरा पकड़ा. सभी अपराधी 2010 में मारे गये अपराधी सरगना फेकू मियां के घर छिपे हुए थे. पकड़े गये अपराधियों में फेकू मिया का पुत्र मो इजहार और इम्तियाज के अलावा कोलकाता के मोटिया बुर्ज इलाके का टिकिया पाड़ा निवासी मो आजाद शामिल है. छापेमारी के दौरान एक अपराधी टिंकू मियां भागने में सफल रहा.
पकड़े गये अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल(मैगजीन के साथ), एक रिवाल्वर छह कट्टा, एक पाइप गन, 19 कारतूस और चार मोबाइल बरामद किया गया है. इन अपराधियों पर मोजाहिदपुर और बबरगंज थाना में कई मामले दर्ज हैं. छापेमारी में सिटी डीएसपी वीणा कुमारी सहित मोजाहिदपुर, हबीबपुर, बबरगंज, विश्वविद्यालय और इशाकचक थाना के थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे.
तीनों अपराधियों पर लगेगा सीसीए
पकड़े गये अपराधियों के संबंध में एसएसपी राजेश कुमार ने कहा कि तीनों अपराधी खतरनाक हैं और इन लोगों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इजहार और इम्तियाज पर बबरगंज और मोजाहिदपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि तीनों पर सीसीए लगाया जायेगा और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा. फरार टिंकू मियां को तीन महीना पहले गोली मारी गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मोगलपुरा में इकट्ठा हुए हैं. अपराधियों को पकड़ने के लिए मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी परशुराम कुमार, हबीबपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, बबरगंज थाना प्रभारी निर्मल कुमार, इशाकचक थाना प्रभारी वरुण कुमार और बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे. टीम में शामिल थाना प्रभारियों को सम्मानित किया जायेगा.