भागलपुर: कोहरे के कारण रेल परिचालन बाधित है. कई ट्रेनें जहां घंटों विलंब से चल रही है. रेलवे को कई ट्रेन के परिचालन को रद्द करना पड़ रहा है.
दिल्ली से चल कर भागलपुर पहुंचने वाली गरीब रथ शनिवार सुबह 11.25 बजे नहीं आयी, इसके कारण निर्धारित समय अपराह्न् 1.30 बजे यह ट्रेन दिल्ली के लिए नहीं खुल सकी. शनिवार को खुलने वाली गरीब रथ रविवार सुबह साढ़े छह बजे खुलेगी.
शनिवार को भागलपुर होकर न्यू दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. अप तिनसुकिया मेल भी 10 घंटे विलंब से चल रही है. डाउन विक्रमशिला भी 13 घंटे विलंब से चल रही है.