22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई में होगा जिलाध्यक्ष का चुनाव : प्रदेश उपाध्यक्ष

भागलपुर : जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी प्रो रामनरेश सिंह ने रविवार को कहा कि 20 अप्रैल को जिले के 18 मंडल अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसमें भागलपुर मंडल का भी चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा. मंडल अध्यक्ष ही जिलाध्यक्ष […]

भागलपुर : जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी प्रो रामनरेश सिंह ने रविवार को कहा कि 20 अप्रैल को जिले के 18 मंडल अध्यक्ष का चुनाव होगा, जिसमें भागलपुर मंडल का भी चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा. मंडल अध्यक्ष ही जिलाध्यक्ष का चुनाव करेेंगे. कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित सदस्यों से उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव और जिला विधिज्ञ संघ चुनाव में पार्टी के पदाधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं,

इसमें आपसी सामंजस्य बनाकर चुनाव लड़ा जाये. मौके पर विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने कहा कि पार्टी को ग्रामीण क्षेत्रों में पिछड़ी और अति पिछड़े लोगों के बीच जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राजद और जदयू के नेता कहते हैं कि भाजपा उच्च जातियों की पार्टी है, लेकिन यह दोनों पार्टी का भ्रम है. भाजपा सभी जातियों की पार्टी हैं. भाजपा समाज को हमेशा जोड़ने का काम करती है. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिवंश मणि सिंह ने कहा कि आज कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही है

और कार्यकर्ताओं की कमी नजर आ रही है. गांवों की ओर जाकर संगठन का आगे बढ़ानेे की जरूरत है. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने की. मौके डाॅ प्रीति शेखर, पूर्व जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, नरेश मिश्रा, सज्जन अवस्थी, प्रदीप जैन,सुभाष यादव, भोला कुमार मंडल, निरंजन साह, प्रदीप कुमार सहित पार्टी के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें