दक्षिण में लगभग 16 क्वार्टर है. ये क्वार्टर को तोड़े जायेंगे. कर्मचारियों के लिए तिलकामांझी में छोटी लाइन के नजदीक रेल कुंज बन रहा है. यह अभी बन कर तैयार नहीं हो सका है. जब बन जायेगा, तो कर्मचारियों को शिफ्ट किया जायेगा. इसके बाद दक्षिण में क्वार्टर तोड़ कर भवन बनाने की कार्रवाई शुरू होगी. रेलवे के दक्षिण में भवन निर्माण पर लगभग डेढ़ करोड़ की लागत आयेगी. दूसरी ओर आरपीएफ पोस्ट के नजदीक दूसरा गेट निर्माण को लेकर टेंडर फाइनल हो चुका है. संवेदक को भी चयन कर लिया गया है. केवल कूड़ा डंपिंग जोन हटना बाकी है. दूसरा गेट बनने से यात्रियों को भीड़ व जाम से निजात मिलेगी.
गरीब रथ ट्रेन के मामले में रेलवे का जवाब यह रहा कि यह उत्तर रेलवे की गाड़ी है. मामला उत्तर रेलवे को भेज दिया गया है. भागलपुर में उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायता से प्रतिदिन चलने वाली किसी गाड़ी का स्काउट करना संभव नहीं है. वर्तमान में भागलपुर स्टेशन पर अतिरिक्त रैक के स्काउट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव है. इसलिए अतिरिक्त गाड़ी को चलाना परिचालन दृष्टिकोण से संभव नहीं है. भविष्य में इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होने पर इस पर विचार किया जा सकता है.