भागलपुर : गनीचक मोहल्ले में गुरुवार की रात नूर-ए-मोजस्सम कांफ्रेंस हुआ. कार्यक्रम में मदरसा शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कहा कि इसलाम मानने वालों को अमन, शांति व भाईचारा के साथ मिलजुल कर जिंदगी गुजारने का संदेश देता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कछौछा शरफी के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह महमूद अशरफ अशरफी ने किया.
खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर साहब की सरपरस्ती में कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम को मौलाना कमर अहमद अशरफी, मौलाना मखर्मुर जामी, अशद मुरादाबादी, विस्मिल फतेहपुरी, शम्स भागलपुरी ने भी संबोधित किया. मंच संचालन मखदूम जमाली ने किया. कार्यक्रम के समन्वयक सैयद इरफान अशरफ अशरफी जिलानी आदि उपस्थित थे. जलसा का आयोजन गनीचक मोहल्लेवासियों की ओर से किया गया था.