भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि प्रशासन स्नातक सत्र को नियमित करने के लिए इसी साल मई में पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा हैं. इसे लेकर विवि प्रशासन के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो नये सत्र के दोनों पार्ट की परीक्षा मई में हरहाल में ली जायेगी. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि छात्रों के भविष्य को लेकर विवि गंभीर है. छात्रों का सत्र लेट नहीं हो. जैसा की पहले से होता आ रहा है.
इस बार विवि प्रशासन नये सत्र के तहत मई में दाेनों पार्ट की परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है. दिसंबर तक पार्ट थ्री की भी परीक्षा करा ली जायेगी. दिसंबर के अंत तक रिजल्ट तक देने का प्रयास किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने छात्रों से भी सहयोग करने के लिए कहा है.