भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने राजस्व वसूली मामले में सभी अंचलाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा है. सभी अंचल में राजस्व वसूली की स्थिति चिंताजनक है. इसमे सबसे कम सबौर अंचल का है, जहां 24 फीसद ही राजस्व वसूली हो सका है. वहीं अन्य अंचल में वसूली की फीसद 35 से 40 फीसद का ही है. उन्होंने अंचलाधिकारियों को भूमि लगान वसूली में तेजी लाते हुए 30 मार्च तक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह का निर्देश दिया.
इस मामले को लेकर 30 मार्च को अपर समाहर्ता (राजस्व) हरि शंकर प्रसाद सभी अंचलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिला में लक्ष्य की तुलना में करीब 40 प्रतिशत लगान की ही वसूली हो पायी है. लगान वसूली में सबसे खराब स्थिति सबौर अंचल की है. यहां अभी तक 24 प्रतिशत के आसपास ही लगान की वसूली हो सकी है. शेष अंचल में भी 35 से 40 प्रतिशत के बीच भूमि लगान की वसूली हो पाई है. राजस्व वसूली की समीक्षा के क्रम में डीएम ने सीधे तौर पर अंचलाधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी. इसी क्रम में फिलहाल सभी से स्पष्टीकरण पूछते हुए 30 मार्च तक लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूलने के लिए कहा है.