भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के अंतर्गत वर्ष 2015 के होनेवाली पार्ट थ्री परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र घोषित कर दिया गया है. विवि पीआरओ डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि पार्ट थ्री परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है. निर्धारित तिथि से परीक्षा आरंभ होगी. सभी कॉलेजों के लिए परीक्षा केंद्र घोषित कर दिया गया है.
परीक्षा केंद्र
टीएनबी कॉलेज: बीएन कॉलेज, मुरारका कॉलेज, सीएम कॉलेज व सबौर कॉलेज का केंद्र बनाया गया है.
मारवाड़ी कॉलेज: एसएम कॉलेज व एसजेएम कॉलेज भागलपुर का केंद्र बनाया गया है.
बीएन कॉलेज: पीबीएस कॉलेज बांका, एसएसवी कॉलेज कहलगांव व मारवाड़ी कॉलेज भागलपुर का केंद्र बनाया गया है.
एसएम कॉलेज: टीएनबी कॉलेज, एमएस काॅलेज भागलपुर का केंद्र होगा.
टीएनबी लॉ कॉलेज: एमएम कॉलेज व एस कॉलेज एस नगर बांका का केंद्र बनाया गया है.
एमएस कॉलेज भागलपुर: एमएसीपीवाई ढाकामाेड़ व पीएनए साइंस कॉलेज भागलपुर का केंद्र होगा.
एमएम कॉलेज: एसडीएमवाई कॉलेज धौरेया व डीएनएस कॉलेज भूसिया रजौन का केंद्र बनाया गया है.
पीबीएस कॉलेज बांका: आरए कॉलेज शंभुगंज, एसएसपीएस कॉलेज शंभुगंज, एसपीवाई कॉलेज कटोरिया का केंद्र बनाया गया है.
मुरारका कॉलेज: आरएस कॉलेज तारापुर व एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर का केंद्र बनाया गया है.
जीबी कॉलेज नवगछिया: एमएएम कॉलेज नवगछिया, जेपी कॉलेज नारायणपुर, बीएलएस कॉलेज नवगछिया का केंद्र बनाया गया है.
एमएएम कॉलेज नवगछिया: जीबी कॉलेज व एलएनबीजे कॉलेज बहरामपुर का केंद्र बनाया गया है.
कोसी कॉलेज खगड़िया: महिला कॉलेज खगड़िया, केडीएस कॉलेज गौगरी, एमएस कॉलेज अलौली का केंद्र बनाया गया है.
केकेएम कॉलेज जमूई : डीएसएम कॉलेज झाझा, पीपीवाई कॉलेज चकाई व डीआरएस कॉलेज सिकंदरा का केंद्र बनाया गया है.
आरडीएंड डीजे कॉलेज मुंगेर: बीआरएम कॉलेज मुंगेर, एसबीएन कॉलेज, जेएमएस कॉलेज मुंगेर का केंद्र बनाया गया है.
बीआरएम कॉलेज मुंगेर: जमालपुर कॉलेज जमालपुर, जेआरएस कॉलेज जमालपुर का केंद्र बनाया गया है.
महिला कॉलेज खगड़िया: कोसी कॉलेज, केएमडी कॉलेज परवत्ता व एमएस कॉलेज अलौली का केंद्र बनाया गया है.
जेआरएस कॉलेज जमालपुर: आरडीएंड डीजे कॉलेज मुंगेर व इंटरनेशनल कॉलेज का केंद्र बनाया गया है.
बीएनएम कॉलेज: केएसएस कॉलेज लखीसराय, आर लाल कॉलेज लखीसराय का केंद्र बनाया गया है.
केएसएस कॉलेज लखीसराय: आरडी कॉलेज शेखपुरा, बीएनएम कॉलेज, महिला कॉलेज बरहिया, केकेएम कॉलेज जमूई का केंद्र बनाया गया है.
आरडी कॉलेज शेखपुरा: एसजीएसएम कॉलेज शेखपुरा, एसकेआर कॉलेज बरबीघा, एसके कॉलेज लोहनडा का केंद्र बनाया गया है.
एसकेआर कॉलेज बरबीघा: एसएस कॉलेज व सीएनबी कॉलेज हथियामा का केंद्र बनाया गया है.
एसएसवी कॉलेज कहलगांव: ताड़र कॉलेज ताड़र का केंद्र बनाया गया है.