पीरपैंती : प्रखंड के चांदपुर गांव में मंगलवार को हाइ टेंशन तार की शॉर्ट-सर्किट के कारण किसानों के खेत मे लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी थी. किसानों को अब तक बिजली विभाग या प्रखंड कार्यालय से मुआवजा नहीं मिला है. हादसे के बाद मंगलवर की दोपहर से शुक्रवार तक बाराहाट बाजार सहित पीरपैंती के दक्षिण भाग की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी थी.
गुड्डू पांडे के नेतृत्व में ग्रामीणाें ने उस क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी के मद्देनजर बिजली आपूर्ति बहाल करायी. शनिवार को भी पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की पहल नहीं हुई. किसानों ने अल्टीमेटम दिया है कि 31 मार्च तक फसल क्षति का मुआवजा नहीं मिला, तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
अग्निपीड़ित किसानों को नहीं मिला मुआवजा
कहलगांव . पीरपैंती के चांदपुर व सुंदरपुर में पिछले दिनों बिजली तार टूट कर गिरने से फसल व घर जल कर राख हो गये थे. अग्निपीड़ितों को अभी तक सरकारी सहायता नहीं मिली है. पीड़ित किसानों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनने के बाद अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष महेश प्रसाद यादव व जिला महासचिव रणधीर यादव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार बिजली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने से भी मुकर जाती है. सरकार की गलत निति के कारण आज बटाईदारों को कोई सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है. खेती और खेत बचाने के लिए बटाईदारों को सरकारी सहायता देनी चाहिए.