लीइओ की रही शाहंशाही,4जी के भाये बाल
Advertisement
िबहार दिवस. सैंिडस कम्पाउंड में डॉग शो, बेबी शो सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन
लीइओ की रही शाहंशाही,4जी के भाये बाल पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें जिले के एक से बढ़ कर एक विदेशी नस्ल के कुत्तों को दिखाया गया. कार्यक्रम में सेंट बर्नार्ड स्विटजरलैंड का लीइओ आकर्षण का केंद्र रहा. अपने गठीले शरीर, शेर जैसा पंजा व नाज व नखरा से लोगों को लुभा रहा था. […]
पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें जिले के एक से बढ़ कर एक विदेशी नस्ल के कुत्तों को दिखाया गया. कार्यक्रम में सेंट बर्नार्ड स्विटजरलैंड का लीइओ आकर्षण का केंद्र रहा. अपने गठीले शरीर, शेर जैसा पंजा व नाज व नखरा से लोगों को लुभा रहा था.
भागलपुर : बिहार दिवस के अवसर पर मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड परिसर में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें जिले के एक से बढ़ कर एक विदेशी नस्ल के कुत्तों को दिखाया गया. कार्यक्रम में सेंट बर्नार्ड स्विटजरलैंड का लीइओ आकर्षण का केंद्र रहा. अपने गठीले शरीर, शेर जैसा पंजा व नाज व नखरा से लोगों को लुभा रहा था. वहीं पुलिस महकमा का चेतन, 4जी से संबोधित टीनी टोट व जर्मन नस्ल के कुत्तों को भी प्रदर्शनी में लाया गया था. सभी पर लीइओ अकेला भारी पड़ रहा था.
इसमें लीइओ को ऑल ओवर बेस्ट खिताब से नवाजा गया. सिनिफर डोग चेतन को प्रतियोगिता में बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया. टीनी टोट 4जी, देशी नस्ल का जॉकी व जर्मन डबल नस्ल के कुत्ता को पुरस्कार से नवाजा गया. इसके अलावा बकरा ग्रुप में विनीत कुमार व बीबी रुखसना सबौर के बकरा को भी पुरस्कार से नवाजा गया. लाइओ के मालिक ओपी सिंह ने बताया कि सेंट बर्नार्ड स्विटजरलैंड का सबसे उत्तम नस्ल का कुत्ता होता है.
एक साल पहले लगभग 14 हजार में मंगाया था. नाम लीइओ रखा. अभी एक साल का उम्र हो रहा है. प्रतिदिन एक किलो दही व दूध पीता है. इसके अलावा गाजर, खीरा, पनीर, रोटी आदि खाता है. लीइओ शुद्ध रूप से शाहकारी है. लीइओ के भोजन पर प्रतिदिन एक हजार रुपये खर्च होते हैं. घर में दोस्त की तरह रहता है.
बच्चों के साथ खूब खेलता है. गरमी लगने के कारण ऐसी में रहना पसंद करता है. यहां तक के कार का स्टेरिंग भी थोड़ा-थोड़ा घूमा लेता है. लीइओ को बरारी इंडस्ट्रीज क्षेत्र में रखा गया है. लगभग एक एकड़ जमीन लीइओ को घूमने के लिए चाहिए. ओपी सिंह खरमनचक स्थित मकान में रहते हैं. वे उद्याेगपति हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement