छुट्टी पर गये पुलिस अधिकारी और सिपाही को भी होली में ड्यूटी के लिए बुला लिया गया
Advertisement
वे ड्यूटी करेंगे ताकि आप सुरक्षित होकर होली मनाएं
छुट्टी पर गये पुलिस अधिकारी और सिपाही को भी होली में ड्यूटी के लिए बुला लिया गया भागलपुर : मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे शहर के एक व्यस्ततम चौराहे पर पुलिस की गाड़ी खड़ी है. उसमें एक एएसआइ और चार जवान बैठे हैं. दो सिपाही उससे उतरते हैं और इधर-उधर चले जाते हैं. बांकी […]
भागलपुर : मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे शहर के एक व्यस्ततम चौराहे पर पुलिस की गाड़ी खड़ी है. उसमें एक एएसआइ और चार जवान बैठे हैं. दो सिपाही उससे उतरते हैं और इधर-उधर चले जाते हैं. बांकी गाड़ी में ही बैठे हुए हैं. लोग बाजार से खरीदारी कर आ-जा रहे हैं. एक दूसरे के साथ हंसते मुस्कुराते.
कोई होली में घर जाने की बात कर रहा तो कोई लजीज ब्यंजनों की. पर जीप वहीं खड़ी है. उसमें बैठे पुलिसकर्मी शांत बैठे हैं. आते-जाते लोगों को देख रहे हैं. शायद यह सोच रहे हैं कि उन्हें भी रंगों और खुशियों के इस त्योहार में अपनों के साथ रहने का मौका मिलता. वे भी पत्नी और बच्चों संग होली मनाते. दोस्तों से मिलते और होलियाना मूड में आ जाते.
पर एेसा नहीं होगा. पुलिसकर्मी घर नहीं जा सकेंगे. उन्हें छुट्टी नहीं मिलेगी. उन्हें ड्यूटी जो करनी है. आम लोग शांतिपूर्वक होली मनाएं उन्हें यह सुनिश्चित करना है क्योंकि वे पुलिस की नौकरी कर रहे हैं. जब सभी अपनों के साथ होली की मस्ती में झूम रहे होंगे उस समय पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में लगे होंगे.
अरे छाेड़िए, हमारे लिए क्या होली और क्या दीवाली
शहर का एक और चौराहा. ड्यूटी में तैनात पुलिस का एक जवान. होली की बात सुनते ही उसकी परेशानी दिख जाती है. वह कहता है अरे छोड़िए, होली की बात. क्या होली और क्या दीवाली. प्रत्येक पर्व त्योहार में तो ड्यूटी ही करनी पड़ती है. पत्नी नाराज है कि होली में घर नहीं जा सके. तीन साल का बेटा हो जो बुला रहा है पर मजबूरी है,
नहीं जा सकते. उस जवान की हां में हां मिलाने के लिए कुछ और जवान वहां इकट्ठा हो जाते हैं. उनमें से एक ने कहा कि वह छुट्टी से तीन दिन पहले ही लौटा है. होली नजदीक देख उसके घर वाले घर पर ही रहने का दबाव डाल रहे थे पर ड्यूटी के लिए उसका बुलावा आ गया. उसे मजबूरन आना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement