खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी के पास एनएच 31 पर हुई दुर्घटना
नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के बगड़ी के समीप एनएच 31 पर बुधवार को नवगछिया की ओर आ रही मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार भवानीपुर ओपी थाना क्षेत्र के नगरपारा भवानीपुर निवासी शंकर पंडित के पुत्र रमेश कुमार उर्फ राकेश पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
उसकी मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि रमेश की एक वर्ष पूर्व नवगछिया के मिलकी में चंदेश्वरी पंडित की पुत्री मधु देवी से शादी हुई थी. रमेश की पत्नी अभी मिलकी में ही थी. मधु से मिलने के लिए वह अपनी ससुराल मिलकी के लिए घर से निकला था. शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
बाइक के धक्के से ठेला पलटा, तीन घायल : नवगछिया . प्रखंड कार्यालय के सामने एनएच 31 पर बुधवार की सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल के धक्के से ठेला पलट गया. ठेला पर सवार महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गूजो देवी व रवींद्र कुमार को बीडीओ राजीव कुमार रंजन व प्रखंड आये जनप्रतिनिधियों ने टेंपो से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.