भागलपुर/पटना : भागलपुर के बरारी थाना निवासी पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद स्थानीय थाना में एफआइआर दर्ज किया गया.
डेढ़ साल से न्याय की आस में भटकते परिवार के आवेदन पर पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद थाना प्रभारी को अंतत: कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस महानिरीक्षक, कमजोर वर्ग(सीआइडी) अरविंद पांडे ने एफआइआर दर्ज नहीं करने पर बरारी थाना प्रभारी अमर प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक, भागलपुर को दिया था.
इस संबंध में प्रभात खबर में ‘आइजी के निर्देश पर भी एफआइआर नहीं’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 15.11.2011 को भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से सड़क पर जा रहे थे. स्पीड ब्रेकर के पास गाड़ी उलट जाने के बाद पत्नी गिर गयी और उनकी मृत्यु हो गयी.
मृतका का पोस्टमार्टम भी कराया गया था. फिर भी स्थानीय थाना द्वारा महिला की मौत को लेकर यूडी केस नहीं दर्ज किया गया था. पिछले डेढ़ साल से पीड़ित परिवार के सदस्य पुलिस अधिकारियों के पास गुहार लगा रहे थे. जब आइजी, कमजोर वर्ग अरविंद पांडे ने थाना प्रभारी की जम कर क्लास लगायी और एफआइआर दर्ज नहीं करने पर निलंबित करने का निर्देश दिया तब जाकर एफआइआर दर्ज किया गया.