विभाग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने कार्यपालक अभियंता को केंद्र की स्थापना के लिए जमीन खोजने की जिम्मेदार सौंपी है. अभियंता को निर्देश मिला है कि डीएम से संपर्क कर 1.5 एकड़ भूखंड की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये. विभाग के अभियंता को प्रारंभिक नक्शे की प्रति एवं निर्माण संबंधी मुख्य बिंदुओं की प्रति उपलब्ध करायी है. उन्होंने निर्देश दिया है कि कार्य टाइम बांड तरीके से किया जाना है, ताकि 15 अगस्त तक केंद्र को निश्चित रूप से उपयोग में लाया जा सके. अभियंता से कहा गया है कि जमीन की उपलब्धता व मिट्टी जांच रिपोर्ट अविलंब मुख्य अभियंता (निरूपण) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये. सरकार के सात निश्चय में यह सबसे महत्वपूर्ण निश्चय है, जिसमें आर्थिक हल, युवाओं पर बल का क्रियान्वयन करना है.
Advertisement
रोजगार के लिए खुलेगा निबंधन सह परामर्श केंद्र
भागलपुर: 12वीं व 10वीं पास छात्रों के प्रशिक्षण/ क्रेडिट/ कार्ड/नियोजन संबंधी सहायता व परामर्श के लिए जिले में निबंधन सह परामर्श केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है. 15 अगस्त तक निबंधन सह परामर्श केंद्र को निश्चित रूप से उपयोग में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सेंटर बनाने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग […]
भागलपुर: 12वीं व 10वीं पास छात्रों के प्रशिक्षण/ क्रेडिट/ कार्ड/नियोजन संबंधी सहायता व परामर्श के लिए जिले में निबंधन सह परामर्श केंद्र खोलने की तैयारी चल रही है. 15 अगस्त तक निबंधन सह परामर्श केंद्र को निश्चित रूप से उपयोग में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सेंटर बनाने की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंपी गयी है.
चार करोड़ से बनेगा भवन
निबंधन सह परामर्श केंद्र के निर्माण पर लगभग चार करोड़ रुपये की लागत आयेगी. 1.5 एकड़ जमीन पर भवन बनेगा. भवन 225 फीट लंबा और 225 फीट चौड़ा होगा. यह ऐसी जगह पर बनेगा, जहां आसानी से पहुंचा जा सके.
केंद्र का प्रारूप
केंद्र भवन में 19,000 वर्ग फुट में 18 काउंटर या 16,380 वर्ग फुट में 13 काउंटर रहेगा. प्री फैब्रिकेटेड कंस्ट्रक्शन की योजना के तर्ज पर भवन बनेगा. भवन का वेटिंग हॉल 1000 लोगों के बैठने का होगा. इसमें काउंटर, ऑफिस हॉल, नागरिक सुविधाएं, कैंटीन, कियोस्क, पार्किंग आदि सुविधाएं होंगी.
रोजगार की तलाश में कर रहे युवाओं को मिलेगा लाभ
रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं को अधिकतम दो साल के लिए हर माह एक हजार रुपये स्वयं सहायता भत्ता या केंद्र से भाषा संवाद बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण अथवा अधिकतम चार लाख रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठा सकेंगे. यही नहीं, शिक्षा ऋण पर तीन प्रतिशत तक ब्याज सहायता दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement