भागलपुर: पुलिस ने सोमवार को मुंगेर में कुख्यात जुगवा से काफी गहन पूछताछ की. पूछताछ में जुगवा ने कई चौंकानेवाली जानकारी पुलिस को दी. पूछताछ में भागलपुर व मुंगेर के अलावा कई अन्य जगहों की पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. भागलपुर पूर्वी जाेन के डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जुगवा का रिमांड समय खत्म हो गया. इस कारण बहुत ज्यादा पूछताछ नहीं हो पायी. पुलिस इसके लिए कोर्ट से रिमांड मांगेगी.
जुगवा के क्राइम रिकार्ड का पता लगाने के लिए टीम गठित की गयी है, जो जुगवा के अपराध क्षेत्र वाले राज्यों से जानकारी एकत्रित करेगी. जुगवा के खिलाफ अधिकतर रेलवे क्राइम का मामला दर्ज है. जुगवा ने बताया कि अब उसने कितने क्राइम को अंजाम दिया है, उसकी गिनती ठीक से याद नहीं है. आइजी ने बताया कि पुलिस ने अब तक दो दर्जन अापराधिक मामले का पता लगाया है. रेलवे क्राइम का किंग पिन हाेने के कारण रेल आइजी से बातचीत की जायेगी, ताकि बिहार के सभी मामले का पता लगाया जा सके.
रेल अपराधियों का खोला गया है डोसियर
परैया के सभी रेल अपराधियों के खिलाफ डोसियर खोला गया है. जुगवा के गिरोह में लगभग एक से डेढ़ सौ अपराधी शामिल हैं. इन लोगों का डोसियर खुला है और खोला भी जायेगा.
मुखिया काे निर्विरोध जिताया था चुनाव
बरियारपुर के मुखिया गुल्लो मंडल को निर्विरोध मुखिया का चुनाव जिताया था. बाद में मुखिया से कार्य करने को लेकर अनबन हो गयी. वह मुखिया, पंसस, प्रमुख, सरपंच व जिला परिषद बनाने को ठेका लेता था .
सबौर में हैं दो मामले दर्ज
जुगवा के खिलाफ सबौर थाने में दो मामले दर्ज हैं. कांड संख्या 179/13 , जो लैलख के छात्र रवि की हत्या करने के खिलाफ दर्ज हुई है. कांड संख्या 26/ 12 , जो गैमन कंपनी वाले के ाथ मारपीट करने का मामला दर्ज है.