भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 21 नवंबर को 18 कमेटियों का गठन किया गया. इनमें अधिकतर कमेटियों की बैठक अब तक नहीं हो पायी है, जबकि कमेटियों के गठन के बाद एक माह पूरा होनेवाला है. कमेटियों का गठन विभिन्न समस्याओं से निबटने व कई महत्वपूर्ण कार्य के लिए किया जाता रहा है. इनमें कई कमेटियां ऐसी हैं, जिनकी बैठक छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए होती है.
आवाज पहुंचती भी या नहीं
छात्रों व कर्मियों की समस्या लिखित तौर पर पहुंचती है और उसके निदान के लिए सारे आवेदन कमेटी के हवाले कर दिया जाता है. जाहिर सी बात है कि कमेटियों तक छात्रों व कर्मियों की आवाज नहीं पहुंच पा रही है. लिहाजा बैठकें भी नहीं होती.
जिनकी बैठक नहीं हुई
सूत्र बताते हैं कि एफिलिएशन कमेटी, वेतन निर्धारण कमेटी, प्रोन्नति कमेटी, अनुशासन कमेटी, पोस्ट क्रियेशन कमेटी, परचेज एंड सेल कमेटी, प्रेस कमेटी, छात्र अनुशासन कमेटी, स्पोर्ट्स कमेटी आदि की बैठक गठन के बाद नहीं हुई है.