23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गये कमाने खाड़ी देश, लौटना मुश्किल

भागलपुर: अवैध रूप से खाड़ी देशों में ले जाने एजेंट पर कार्रवाई होगी. इस बारे में प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय ने राज्य के श्रम विभाग को अलर्ट जारी किया है. श्रम विभाग ने कबूतरबाज ट्रेवल एजेंट के खिलाफ छापेमारी के लिए डीएम व एसएसपी को पत्र भेजा है. इसमें पर्यटक वीजा के नाम पर खाड़ी […]

भागलपुर: अवैध रूप से खाड़ी देशों में ले जाने एजेंट पर कार्रवाई होगी. इस बारे में प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय ने राज्य के श्रम विभाग को अलर्ट जारी किया है. श्रम विभाग ने कबूतरबाज ट्रेवल एजेंट के खिलाफ छापेमारी के लिए डीएम व एसएसपी को पत्र भेजा है. इसमें पर्यटक वीजा के नाम पर खाड़ी देश भेजे गये लोगों के वापसी की भी पड़ताल होगी. बड़ी कमाई का लालच देकर पर्यटक वीजा लेकर गये काफी लोग वहां फंस गये हैं और उन्हें स्वदेश वापसी में परेशानी आ रही है.
यह दिया गया निर्देश. राज्य के श्रमायुक्त मो सलीम ने अपने भेजे पत्र में कहा कि दूसरे देश में अवैध तरीके से लोगों को भेजने वाले ट्रेवल एजेंट की धरपकड़ की जाये. उन्होंने प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय के मुख्य सचिव के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि अच्छी कमाई के चक्कर में लोग अवैध तरीके से जाने के लिए फर्जी एजेंट का सहारा लेते हैं. प्रवासी भारतीय मंत्रालय के पास ऐसी काफी शिकायतें मिली हैं.
पहले पर्यटक वीजा, बाद में वर्क वीजा
प्रवासी भारतीय मंत्रालय के पास मिली शिकायत में कहा गया कि पर्यटक वीजा के नाम पर लोग खाड़ी देश घूमने आते हैं. इसके बाद उन्हें वर्क वीजा दिलाया जाता है और किसी न किसी कंपनी में छोड़ दिया जाता है. ऐसे लोगों से निजी कंपनी काम के साथ शोषण करना शुरू कर देती है. इस शोषण से बचने के लिए जब वे भागने की कोशिश करते हैं, तो उनके सामने अवैध वीजा का कानूनी अड़चन आ जाता है.
श्रमायुक्त के निर्देश पर होगी कार्रवाई
प्रवासी भारतीय मंत्रालय से किसी मजदूर के फंसे होने की सूचना नहीं आयी है. श्रमायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई होगी. अगर किसी के परिजन का विदेश में फंसने का कोई मामला है, तो वह श्रम कार्यालय में आकर इसकी सूचना दे सकते हैं.
सुधांशु कुमार, श्रम अधीक्षक भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें