कहलगांव : थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास एक आम के बागीचा में शुक्रवार की शाम एक करीब 18 साल की युवती का शव मिला. शव मिट्टी के नीचे दफना दिया गय था. वहां कुछ कुत्ते मिट्टी खरोंच रहे थे. इसे देख कुछ लोगों को शक हुआ, तो कहलगांव पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उस जगह की खुदाई करायी, तो युवती का शव मिला. पुलिस को आशंका है कि तीन चार दिन पहले उसकी किसी ने हत्या कर बगीचे में दफना दिया होगा.
शव की पहचान नहीं हो पायी है. आसपास के ग्रामीणों से भी पुलिस संपर्क कर युवती का हुलिया बता रही है. लेकिन अभी तक किसी ने उसकी पहचान नहीं की है. कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया की फिलहाल युवती का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ह्त्या का कारण स्पस्ट हो पायेगा. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.