भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहारियो जगन्नाथपुर की रहने वाली 10 साल की नाबालिग पांच दिनों तक मौत से संघर्ष करने के बाद आखिरकार हार गयी. 14 फरवरी को घर से कुछ दूरी पर खेत में कुछ लफंगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की थी. उस हादसे के बाद से ही लड़की सदमे में थी. वह बेहोशी की हालत में थी. उसका इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में किया जा रहा था. शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी.
पिता ने दो को नामजद किया . बेटी की मौत के बाद उसके पिता ने पुलिस को बयान दिया. इसमें उसने बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने और उसे जख्मी करने के मामले में अपने ही गांव के दिवाकर मंडल व मेहर मंडल को नामजद किया है. उन दोनों को छब्बु मंडल के उस मकई खेत से भागते हुए देखा गया था, जिसमें नाबालिग लड़की बेहोश मिली थी.