बिहपुर : जेएनयू के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया की गिफ्तारी के विरोध में अंचल भाकपा ने बुधवार को बिहपुर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और स्टेशन गोलंबर पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका. पार्टी के नेताओं ने कहा कि तिलकामांझी,भागलपुर विश्वविद्यालय के प्राॅक्टर विलक्षण रविदास पर भी झूठे आरोप लगा कर उन्हें भी परेशान िकया जा रहा है.
वक्ताओं ने कहा कि भाकपा देश विरोधी नारे लगाने काविरोध करती है. दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो, लेकिन जेएनयू में लगे देश विरोधी नारे में कन्हैया की कोई भागीदारी नहीं है. प्रदर्शन में भाकपा अंचल सचिव नरेशमोहन चौधरी, सोशलिस्ट पार्टी के गौतम कुमार प्रीतम, रवींद्र सिंह, श्याम सक्सेना, जिप सदस्य हिमांशु, अंचल परिषद सदस्य संजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजनीति प्रसाद तांती आदि शामिल थे. नेतृत्व भाकपा के जिला कार्यसमिति सदस्य निरंजन चौधरी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि निर्दोष छात्र नेता की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर भाकपा का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. 19 फावरी को जिला मुख्यालयों में प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा.