सुलतानगंज : बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य योजना से संबंधित सूची डीएम आदेश तितरमारे को भेजी है. इसमें सुलतानगंज में 19 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भवन निर्माण व शाहकुंड में 13 उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण की मांग की गयी है. सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव ने बताया कि सूची में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करहरिया सुलतानगंज में डॉक्टर की व्यवस्था शीघ्र करने की मांग की गयी है.
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र रसीदपुर, असियाचक व अकबरनगर में चिकित्सक नहीं रहने की ओर ध्यान दिलाया गया है. यहां शीघ्र चिकित्सक की व्यवस्था करने, महिला अस्पताल सुलतानगंज को 24 घंटा चलाने, रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में दवा भंडार कक्ष व बैठक कक्ष की अनिवार्यता, पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कृष्णगढ़ के आवास की मरम्मत कराने, रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में बंद आशा घर को खोलने की मांगें हैं. रोगी कल्याण समिति का कार्यकाल वर्ष 2010 में ही समाप्त हो गया है. नये सिरे से इसका गठन करने, प्रसूता की मौत के मामले में चयन मुक्त चार ममता कार्यकर्ता को सुलतानगंज अस्पताल में बहाल किये जाने की मांग है. सूची में कहा गया है कि प्रखंड के स्वीकृत उपस्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर, आभा रतनपुर, मसदी, घोरघट, हथियौक, कुमारपुर, कमरगंज, नयागांव, अकबरनगर-ए, अकबरनगर-बी, दौलतपुर, एपीएचसी तिलकपुर, बाथ, ईं चिचरौन, कटहरा, मिरहट्टी, घोरघट, पसराहा व महेशी के भवनहीन केंद्र को भूमि उपलब्ध है. यहां यथाशीघ्र भवन निर्माण कराया जाये.