30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने डीएम को भेजी स्वास्थ्य योजना की सूची

सुलतानगंज : बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य योजना से संबंधित सूची डीएम आदेश तितरमारे को भेजी है. इसमें सुलतानगंज में 19 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भवन निर्माण व शाहकुंड में 13 उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण की मांग की गयी है. सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव ने बताया कि सूची में अतिरिक्त […]

सुलतानगंज : बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य योजना से संबंधित सूची डीएम आदेश तितरमारे को भेजी है. इसमें सुलतानगंज में 19 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भवन निर्माण व शाहकुंड में 13 उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण की मांग की गयी है. सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव ने बताया कि सूची में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करहरिया सुलतानगंज में डॉक्टर की व्यवस्था शीघ्र करने की मांग की गयी है.

अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र रसीदपुर, असियाचक व अकबरनगर में चिकित्सक नहीं रहने की ओर ध्यान दिलाया गया है. यहां शीघ्र चिकित्सक की व्यवस्था करने, महिला अस्पताल सुलतानगंज को 24 घंटा चलाने, रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में दवा भंडार कक्ष व बैठक कक्ष की अनिवार्यता, पुराना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कृष्णगढ़ के आवास की मरम्मत कराने, रेफरल अस्पताल सुलतानगंज में बंद आशा घर को खोलने की मांगें हैं. रोगी कल्याण समिति का कार्यकाल वर्ष 2010 में ही समाप्त हो गया है. नये सिरे से इसका गठन करने, प्रसूता की मौत के मामले में चयन मुक्त चार ममता कार्यकर्ता को सुलतानगंज अस्पताल में बहाल किये जाने की मांग है. सूची में कहा गया है कि प्रखंड के स्वीकृत उपस्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर, आभा रतनपुर, मसदी, घोरघट, हथियौक, कुमारपुर, कमरगंज, नयागांव, अकबरनगर-ए, अकबरनगर-बी, दौलतपुर, एपीएचसी तिलकपुर, बाथ, ईं चिचरौन, कटहरा, मिरहट्टी, घोरघट, पसराहा व महेशी के भवनहीन केंद्र को भूमि उपलब्ध है. यहां यथाशीघ्र भवन निर्माण कराया जाये.

शाहकुंड प्रखंड की अंबा पंचायत के किसनपुर गांव में अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजने, पचरूखी बाजार में स्वास्थ्य उपकेंद्र का जीर्णोद्धार कराना शामिल है. सांसद ने डीएम को भेजी सूची में खैरा, गोबराय, सरौनी, सरहा, दासपुर, मोहनपुर, दरियापुर, समस्तीपुर, बकच्चपर, मकंदपुर, सजौर, रतनगंज व बेलथू हरपुर में उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण की मांग की है. सूची की प्रतिलिपि सिविल सर्जन को भी भेजी गयी है.
आग से 11 दुकानें राख
पीरपैंती. प्रखंड के खवासपुर गांव में गुरुवार की देर रात आग लगने से 11 दुकानें जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों ने आग की लपट देख अग्निशमन विभाग को सूचना दी. ग्रामीण अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक दमकल नहीं पहुंचा था. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद भी चौक की 11 दुकानें जल गयी.
कृमि की दवा खिलायी
घोघा . श्री बह्मचारी आदर्श मध्य विघालय घोघा मे बच्चों को शिक्षकों के सहयोग से कृमि की दवा खिलायी गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जो बच्चे छूट गये हैं, उन्हें 15 फरवरी को दवा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें