भागलपुर : स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच के पश्चिमी छोर पर मंगलवार देर रात अपराधियों ने बमबाजी की. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. मगर, कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी. प्लेटफॉर्म के यात्री भयभीत हो गये. प्लेटफॉर्म पांच खाली था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. दरअसल, कुछ अपराधी छिनतई करने के लिए मौलानाचक रास्ते में पश्चिमी आउटर के पास पहुंचे थे. काफी देर तक जब छिनतई करने केदेर रात भागलपुर…
Advertisement
देर रात भागलपुर स्टेशन पर बमबाजी
भागलपुर : स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर पांच के पश्चिमी छोर पर मंगलवार देर रात अपराधियों ने बमबाजी की. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. मगर, कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी. प्लेटफॉर्म के यात्री भयभीत हो गये. प्लेटफॉर्म पांच खाली था, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था. दरअसल, कुछ अपराधी छिनतई […]
लिए कोई नहीं मिला, तो अज्ञात अपराधियों ने बम फेंक दिया. बम प्लेटफॉर्म पांच के पश्चिमी छोर पर गिरा और फटने के साथ तेज आवाज के साथ धुआं फैल गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. इस घटना के बाद रेलकर्मी भी परेशान हुए. वहां स्थित स्टॉल के दुकानदार भी स्टॉल खुली छोड़ ही भाग गये. घटना के बाद आरपीएफ और रेल पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की. इसके बाद भी दुकानदार भी अपनी-अपनी स्टॉल पर पहुंचे.
हालांकि किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका. पुलिस ने बम के अवशेष भी इकट्ठा करना चाहा पर वहां कुछ नहीं मिला. जीआरपी प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि पश्चिमी आउटर के पास अपराधी छिनतई के लिए पहुंचे थे. उसे जब कोई नहीं मिला तो बम फेंक दिया. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. घटना को अंजाम देनेवाले की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement