बाद में एसडीओ सदर कुमार अनुज, अंचलाधिकारी निरंजन कुमार ठाकुर की टीम आयी. उन्होंने कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर धरने पर बैठी महिलाओं को शनिवार को आने का निर्देश दिया. इसके बाद एसडीओ सदर ने अपनी मौजूदगी में कार्यालय को आठ बजे बंद कराया और सभी कर्मचारियों को एक-एक करके बाहर निकाला गया. वहीं कार्यालय के कर्मचारियों में घटना को लेकर भय व्याप्त है. एसडीओ सदर कुमार अनुज ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को रजिस्ट्री की कार्रवाई होगी. तय समय से एक घंटे पहले आरटीपीएस काउंटर खोला जायेगा और 11 बजे तक सभी आवेदन लिये जायेंगे. अगर भीड़ अधिक हुई तो मौके पर समय के आगे बढ़ाने फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शनिवार को सभी आवेदन की रजिस्ट्री होगी, चाहे उसमें देर रात तक ही काम क्यों न करना पड़े. उधर, जिला अवर निबंधक सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को 150 आवेदन के बाद आरटीपीएस काउंटर बंद कर दिया गया था.
शुक्रवार अहले सुबह चार बजे तक रजिस्ट्री के बाद भी एक सौ आवेदन लंबित थे. इस कारण कुल 250 आवेदन की रजिस्ट्री रात आठ बजे तक की गयी.